/mayapuri/media/post_banners/13e8afa9733b40dedebe56a2e59e0bd10f0200a9a51ec206ae26c9d930eba2fd.png)
Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के साथ बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 को देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple in Gujarat) में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. वहीं मंदिर के सदस्यों द्वारा अंबानी पिता-पुत्र को पारंपरिक शॉल भेंट की गई.
मुकेश अंबानी ने गुजरात के श्री द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की (Mukesh Ambani with Son Anant Ambani Offers Prayers at Dwarkadhish)
VIDEO | Industrialist Mukesh Ambani, along with his son Anant Ambani, offers prayers at Shree Dwarkadhish Temple in Dwarka, Gujarat. pic.twitter.com/bHDXKSrOya
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2023
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कुछ समय मंदिर परिसर में भी बिताया. श्री द्वारकाधीश मंदिर गुजरात के द्वारका में है. वहीं मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर पवित्र मंदिर में हार्दिक प्रार्थना की. हाल ही में मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ सुरम्य राज्य उत्तराखंड में पवित्र बद्रीनाथ धाम की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले.