/mayapuri/media/post_banners/f7ab6d53ff563f73f0c04afcf2fe4a1e898d9438e107392a69da49669273e188.png)
Mukesh Chhabra on Dunki: बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म डंकी रिलीज से हले ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वहीं निर्देशक बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. यही नहीं 22 नवंबर को फिल्म का पहला सॉन्ग लुट-पुट गया रिलीज किया गया था जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा हैं. इस बीच कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने 'डंकी' (Dunki) को '3 इडियट्स' से भी बेहतर बताया हैं.
'3 इडियट्स' से बेहतर हैं डंकी
/mayapuri/media/post_attachments/a201a16b806f49c7c134d1116337c6a21d103e3c538253d3caa6ec053574068f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/71d5ea7c972f0be915c6732b306d3058b9ccadbd74f368d371144c6ade6f4045.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश छाबड़ा ने कहा कि राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी लोगों को सालों तक याद रहने वाली है. अगर आपको आमिर खान की '3 इडियट्स' पसंद आई तो 'डंकी' उससे 100 गुना बेहतर है.जब भी मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं रो पड़ा. शाहरुख खान की फिल्म 'डिंकी' बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. इस फिल्म के हर सीन को आप पूरी शिद्दत से भर देंगे.
22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी डंकी
?si=LnuwwnVEozwZO8Zn
आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी फिल्म संजू के बाद शाहरुख खान की डंकी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)