/mayapuri/media/post_banners/fa93d3630ef052ef4b27f66539e764f006477d951cf784088039567215756b52.png)
Mukesh Chhabra mother funeral : मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra ) की मां कमला छाबड़ा 13 अप्रैल को स्वर्ग सिधार गईं. वह पिछले दो सप्ताह से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थीं. उनका अंतिम संस्कार आज, 14 अप्रैल को ओशिवारा में हुआ. वह 73 वर्ष की थीं. मुकेश छाबड़ा ने 14 अप्रैल की सुबह अपनी मां कमला छाबड़ा को भावभीनी विदाई दी. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुकेश फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं.
मुकेश छाबड़ा मां की मौत पर फूट-फूट कर रोए
मुकेश छाबड़ा अस्पताल के बाहर फूट-फूट कर रोने लगे, जहां उनकी मां ने अंतिम सांस ली. वह फर्श पर बैठकर फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. इसी बीच उसके दोस्त उसे सांत्वना देते हैं. इस वीडियो को एक पैपराजी ने अपने instagram पर शेयर किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/2fb449c5f00b775277af80a9e588773c4787a7a6c13c65c4df152b128d3364ea.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/09d542e4b896d96a721e8484dc3fef9560c353afe412f6753c2c369f2e18e6f9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dfcaf6c2de8aa4552854656b358fab8c159574c87656ffbaf869322f36c960bc.jpg)
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कई सेलेब्रिटीज को स्पॉट किया गया. उपस्थित लोगों में नूपुर सनन और सुनील ग्रोवर थे. फराह खान कुंदर, जसबीर जस्सी और अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
://