Advertisment

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से दिल्ली में कोविड के चलते सिनेमा हाल बन्द न करने के लिए किया प्रतिवेदन

New Update
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से दिल्ली में कोविड के चलते सिनेमा हाल बन्द न करने के लिए किया प्रतिवेदन

-शरद राय

कोविड- संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपनी जारी नई गाइड लाइन GRAD (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान)के तहत येल्लो अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके फलस्वरूप राजधानी के सभी सिनेमा घरों को बन्द करवा दिया गया है। सरकार के इस कदम पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट कमल गियान चंदानी ने सरकार से अपना प्रतिवेदन व्यक्त किया है। सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सिनेमा उद्योग झिझोड़ उठा है। मार्च 20 के बाद से बंद पड़ा सिनेमा उद्योग जब दुबारा खोला गया, अपनी स्वायत्तता के साथ चलने वाले सिनेमा उद्योग के लोगों ने दर्शकों के प्रति तथा स्वयं के प्रति ज़िम्मेदारी का पालन किया है। वेंटीलाइजेशन, हाइजीन और  दूसरे सेफ्टी नियमों का  पालन करते हुए थियेटरों पर कार्य किया है। बतानेवाली बात यह है कि दुनिया भर मे किसी भी सिनेमा घर से एक भी कोविड 19 का केस ट्रेस नहीं हुआ है। हमतो बस इतना कहना चाहते हैं कि अब जब फिरसे मल्टीप्लेक्स थियेटरों को बंद किया गया है, इस निर्णय पर विचार किए जाने की ज़रूरत है।

publive-image

सिनेमा एसोसिएशन और एक्जीविटर सभी का मानना है कि जिस तरह देश के दूसरे प्रदेशों में गाइड लाइन के तहत सिनेमा देखने की व्यवस्थता है या सिनेमा की तरह के दूसरे उद्योग का संचालन हो रहा है वैसे ही दिल्ली में भी मल्टीप्लेक्सों को अनुमति दिया जाना चाहिए। मुम्बई (महाराष्ट्र) बॉलीवुड फिल्मों के व्यापार का नम्बर वन सेंटर है और दिल्ली दूसरे नम्बर पर बिजनेस देता है। मुंबई में 50% कैपेसिटी के साथ और डबल डोज वैक्सीन लगाने के कोविड नियमों का पालन करते हुए सिनेमा हाल चलाए जा रहे हैं, वैसा ही दिल्ली में भी किया जाना चाहिए। एक समान दृष्टिकोण सिनेमा बिजनेस के लिए देश की राजधानी में भी होना चाहिए।सिनेमा के सोशल, कलचरल और आर्थिक प्रभाव को देखते हुए हर पहलू पर विचार करके हर जगह एक समान व्यवहार दिया जाना चाहिए। एसोसिएशन का मानना है कि वो सरकार की सोच और परिस्थिति जन्य हालात विशेष को समझते हैं। लेकिन, सिनेमा जैसा उद्योग संकट से  बच सके इसके लिए भी ज़रूरी है कि सरकार इस पहलू पर ध्यान देकर उससे जुड़े कर्मियों और सिनेमा उद्योग को राहत पहुचाए।

publive-image

नहीं लग सकेंगी यह फिल्में:

publive-image

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31 दिसम्बर को लगने जा रही शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जर्सी' की रिलीज को रोक दिया गया है। इसीतरह 7 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार एस.एस.राजमौली की फिल्म 'RRR', अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' और जॉन अबर्षम की फिल्म 'अटैक' जो 21 जनवरी को रिलीज होनेवाली थी, उनकी रिलीज की तारीखें पोस्टपोंड कर दी गई हैं। अब ये फिल्में कोविड हालात को देखते हुए आगे की किसी तारीख को रिलीज की जा सकेंगी।  दिल्ली के डिस्ट्रीब्यूटरों का कहना है कि साल के आखिरी दिनों में लोग घरों से बाहर निकलते हैं, फिल्में देखते हैं। दिल्ली में थिएटर बन्द होने से यहां के लोग नोयडा और गुड़गांव सिनेमा देखने जा रहे हैं। पिछले महीने की रिपोर्ट देखें तो सिनेमा हॉल फुल जाने शुरू हो गए थे। 'सूर्यवंशी' के बाद फिल्म देखने के उत्साह में वृद्धि हुई थी।'स्पाइडर मैन:नो वे होम' और '83' ने लंबे समय बाद हाउसफुल का नज़ारा दिखाया था और अब थियएटर बंद की स्थिति ने सबको निराशा से भर दिया है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories