New Update
/mayapuri/media/post_banners/dec47b86e3e9b3cdb39b55d6861c9658d1a500afe65dbb0826e5267afc887c77.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं फिर चाहे उनका रिलेशनशिप हो या फिर किसी विषय पर उनका बयान और अब एक बार फिर कंगना विवाद में घिरी नजर आ रही हैं।
हाल ही में कगंना और उनकी बहन रंगोली और उनकी टीम के खिलाफ एक प्रॉपर्टी डीलर ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
बता दें की कंगना ने मुंबई के पाली हिल में एक बंगला खरीदा था। जिस पर प्रॉपर्टी डीलर का कहना है की कंगना ने उनके कमीशन की पेमेंट पूरी नहीं की है। हालांकि इस पर कंगना का कहना है कि उनकी फाइनैंस टीम ने प्रॉपर्टी डीलर को उसका एक पर्सेंट कमीशन जो लगभग 20 लाख रुपये है, उसका पेमेंट कर दिया था और अब प्रॉपर्टी डीलर 2 पर्सेंट कमीशन की मांग कर रहे हैं।
अब देखना यह है की कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ?
Latest Stories