Advertisment

'इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल' की विजेता बनी उर्वी शेट्टी, इनाम के तौर पर मिला यह ऑफऱ

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
'इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल' की विजेता बनी उर्वी शेट्टी, इनाम के तौर पर मिला यह ऑफऱ

टीवी के पोपुलर शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के तीसरे सीजन की विजेता भी घोषीत कर दिया गया है। इस तीसरे सीजन की विजेता उर्वी शेट्टी को बनाया गया है।

Advertisment

अपनी जीत की खुशी में उर्वी शेट्टी ने कहा, ''इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल सीजन' इस प्रकार का अनुभव रहा, जिससे मुझे अपना कौशल बाहर लाने और साथ ही कमजोरियों से उबरने में मदद मिली।, 'यह बड़ी जीत मेरे माता-पिता और शो के निर्माताओं के निरंतर समर्थन के बिना संभव नहीं थी, जिससे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका मिला।'

बता दें की 'विजेता के रूप में उर्वी शेट्टी को वायकॉम 18 और एक्सीड एंटरटेनमेंट के साथ एक साल का कॉट्रेक्ट मिला है। इसके साथ ही उन्हें हॉंग कॉग में ड्रीम क्रूज का दो रात और तीन दिन का स्टे और गोल्ड्स जिम से एक ब्लैक मेंबरशिप कार्ड भी मिला है।

इसके अलावा शो की जज मलाइका अरोड़ा उर्वी की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा की -, 'मुझे उर्वी की जीत पर बहुत गर्व है। वह सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक रही हैं।'

Advertisment
Latest Stories