Advertisment

Munawar Faruqui ने 'Madari' के जरिए दिवंगत Irrfan Khan को दी श्रद्धांजलि

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Munawar Faruqui pays tribute to late actor Irrfan Khan through Madari

Comedian Munawar Faruqui: लगातार विवादों में रहने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) काफी लोकप्रिय हो गए हैं. शो लॉकअप के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. हाल ही में मुनव्वर ने अपना एल्बम 'मदारी' रिलीज किया. वहीं स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फ़ारूक़ी ने शेयर किया कि कैसे दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान (Irrfan Khan) उनकी एल्बम 'मदारी' (Madari) के टाइटल ट्रैक के पीछे प्रेरणा थे. 

मुनव्वर फारूकी ने दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान को किया याद

आपको बता दें कि कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान को याद करते हुए कहा कि, "एक संगीतकार के रूप में, किसी को हमेशा एक विचार की आवश्यकता होती है और फिर संगीत तैयार किया जाता है. मेरे लिए, यह इरफ़ान खान सर और उनकी असाधारण जर्नी थी. वह इंडियन सिनेमा के सबसे महान एक्टरों में से एक थे और उनके पास खुद के लिए सबके दिल में एक जगह थी". 

मुनव्वर फारूकी ने इरफ़ान खान के लिए कही ये बात

अपनी बात को जारी रखते हुए  मुनव्वर फारूकी ने कहा कि, दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान और उनके काम का उनके दिमाग पर हमेशा के लिए प्रभाव पड़ता है और वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते थे. इस बेटे के माध्यम से भावनाएं.उनका निधन मुझे एक व्यक्तिगत क्षति की तरह लगा और मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उन भावनाओं को एक गीत में डालना चाहता था. इरफ़ान सर की जर्नी के बारे में सोचकर और उनकी कला ने उन्हें कैसे खड़ा किया, मैं मदारी को कलमबद्ध करने के लिए प्रेरित हुआ. ठीक इसी सोच से गाने का हुक आया, यही वजह है कि मैं इरफान खान सर से संबंधित हूं, मुझे 'मदारी' जैसा महसूस हो रहा है". बता दें 'मदारी' को मुनव्वर ने लिखा है और एल्बम में कुल आठ गाने हैं.

Advertisment
Latest Stories