टाइगर श्रॉफ को जैकी श्रॉफ का वास्तव में उत्तराधिकारी माना जाता है क्योंकि वो अपने पिता की तरह ही डाउन टू अर्थ और संस्कारी अभिनेता है । लेकिन इस बार टाइगर अपनी आने वाली फिल्म माइकल मुन्ना के लिये पत्रकारों से साक्षात्कार करते हुये जरूरत से ज्यादा सर्तक नजर आये । पत्रकारों को इस बार उससे कई शिकायते रहीं । जैसे किसी सवाल का जवाब देने से पहले, वहां बैठी उसकी मैनेजर उसे टोकते हुये कह देती थी कि वो उस सवाल का जवाब न दें । टाइगर भी उसकी बात मानते हुये सॉरी कहते हुये उस सवाल से किनारा कर लेता था। सबसे बड़ी बात कि इस बार वो किसी भी पत्रकार को पांच मीनिट से ज्यादा समय देने को तैयार नहीं था और ये सब उसकी मैनेजर के कहने पर ही हो रहा था। अब महज पांच मीनिट में इन्टरव्यू तो नहीं हो सकता लिहाजा कितने ही पत्रकार टाइगर को बिना इनटरव्यू किये चले गये।
यहां हमारी टाइगर के लिये यही सलाह है कि उसे मैनेजर तो बहुत सी मिल जायेगी लेकिन एक बार वे मीडिया की नजरों से उतर गये तो बाद में उसे बहुत दिक्कत हो जाने वाली हैं । इस बात को लेकर उसे अपने पिता से भी सलाह मशवरा कर लेना चाहिये।