/mayapuri/media/post_banners/a4fa38f0fe939ce092d740a5c91dcec2a3cfa20f198c9e3e83a8af7c23386bbf.jpg)
टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' का दूसरा गाना 'डिंग डैंग' रिलीज हो गया है। इस गाने को टाइगर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
'डिंग डैंग' एक डांस नबंर जिसे टाइगर और निधि पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे है। इससे पहले फिल्म का 'मैं हूं' गाना रिलीज हुआ था, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया था।
शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म टाइगर मुन्ना के किरदार में नजर आएंगे जो माइकल जैक्शन का बहुत बड़ा फैन है और उनके जैसा बनना चाहता है। वही नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। वही निधि टाइगर की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाएंगे। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।