शरमन जोशी और श्रिया सरन द्वारा अभिनीत भारत की बहुचर्चित इलैयाराजा की म्यूजिकल फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' ने हैदराबाद में 30 दिनों के अपने दूसरे शेड्यूल को पूरा कर लिया है। गोवा में अपना पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू करने से पहले म्यूजिक स्कूल की टीम ने दर्शकों को बेहतरिन दर्जे के विज़ुअल और शानदार साउंड देने के लिए पुरे १ महीने के लिए दमदार रिहर्सल की। पापा राव बियाला की यह पहली हिंदी निर्देशित फिल्म है जिसके गानों के महत्वपूर्ण हिस्से की शूटिंग उन्होंने अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ में की है।
इलैयाराजा की यह संगीतमय फिल्म सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक सरप्राइज उपहार है। फिल्म की कहानी है २ म्यूजिक शिक्षक मैरी डी'क्रूज़ और मनोज (जिसका किरदार श्रिया सरन और शरमन जोशी निभा रहे है) की जो उन छात्रों को जो एक समीकरण वाली शिक्षा प्रणाली में लिप्त है उनको किताबों की पढ़ाई से हटकर एक समृद्ध संस्कृति और संगीत और रंगमंच से अवगत कराते है।
इस पर पापा राव बियाला का कहना है कि 'साल खत्म होने को है और हमने म्यूजिक स्कूल की शूटिंग के दूसरे शेड्यूल को पूरा कर लिया है। उत्साह से भरी हुई पूरी टीम और शानदार कास्ट को लेकर मैं बहुत खुश हूँ। उस्ताद इलैयाराजा द्वारा बनाए गए माहौल पर काम करना एक सपने की तरह है। किरण देवहंस डेब्यू डायरेक्टर के लिए प्रोत्साहन का बड़ा स्रोत है, उनकी सिनेमैटोग्राफी फिल्म को विजुअल ट्रीटमेंट को एक अलग स्तर पर ले जा रही है। एक फिल्म बनाने का अनुभव तब और अधिक दमदार और आनंददायक हो जाता है जब आपके साथ बेहतरीन सोच वाले लोग जुड जाते है।'
दूसरा शेड्यूल के पूरा होने के बारे में बात करते हुए सिनेमैटोग्राफर किरण देवहंस कहते है कि 'बहुत मजा आया! हमने फिल्म की शूटिंग की दुसरी शेड्यूल पूरी कर ली है और मैं अब फिर से पापा राव और टीम के साथ सेट पर जाने के लिए बेताब हूँ|'
फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' यामिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित और पापा राव बियाला द्वारा लिखित और निर्देशित है| इसे इलैयाराजा ने संगीतबद्ध किया है जो कि एक द्विभाषी (हिंदी और तेलुगु) है| इसके सिनेमेटोग्राफर किरण देवहंस है और फिल्म के कलाकार शरमन जोशी, श्रिया सरन, शान, सुहासिनी मुले, प्रकाश राज, बेंजामिन गिलानी, श्रीकांत अयंगर, विनय वर्मा, मोना अंबेगांवकर, ग्रेसी गोस्वामी, ओज़ू बरुआ, बग्स भार्गव, मंगला भट्ट, फणी एगोटी, और वकार शेख है।