/mayapuri/media/post_banners/7a4474185a1bfd99013d5452abb6e25888edcbbe974287e637c6d9172353ac0f.jpeg)
मुख्य अतिथि बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर संजय मिश्रा के हाथों निर्माता असलम शेर खान और संगीतकार ऋतु जौहरी का सूफियाना म्युज़िक वीडियो " मौला " मुम्बई के ओरा फाइन ज्वेलरी शोरूम में भव्य रूप से लॉन्च किया गया. इस अवसर पर गाने की संगीतकार ऋतु जौहरी, गीतकार ऋचा जौहरी, सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान, वीडियो डायरेक्टर सुमित रंजन, लाइन प्रोड्यूसर गुरुमीत सिंह सोढ़ी उपस्थित रहे. यहां सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में संजय मिश्रा उपस्थित थे.
ऋतु प्रभा प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट इस खूबसूरत सूफी गीत के लोकार्पण समारोह में चीफ गेस्ट संजय मिश्रा को सम्मानित किया गया. संजय मिश्रा ने सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान की आवाज़ की प्रशंसा तारीफ की और उनके इस सॉन्ग के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
यहां म्युज़िक वीडियो भी दिखाया गया जिसे सभी ने खूब पसन्द किया. इस गीत को बड़ी खूबसूरती से ऋतु जौहरी ने कम्पोज़ किया है और ऋचा जौहरी ने बहुत ही सूफियाना गीत लिखे हैं. सुमित रंजन ने इसका वीडियो अद्भुत बनाया है. संजय मिश्रा ने इस गाने की थीम और वीडियो डायरेक्शन के लिए सुमित रंजन को बधाई दी.
सिंगर ऋषभ पंचाल और सिंगर फारिस खान ने जब अपनी आवाज में यहां मौला गीत सुनाया तो मौजूद सभी लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. उन की आवाज़ इतनी सुरीली और प्यारी है कि वह असर छोड़ जाते हैं.
फारिस खान ने बताया कि संजय मिश्रा सर हमारे इस सूफी गीत के लॉन्च पर आए, इसके लिए उनका दिल से शुक्रिया. उन्होंने हमारा दिन बना दिया. इन्होंने मेरी आवाज को सराहा और गाने को पसन्द किया, यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है. मैं ऋतु जौहरी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने न केवल मुझे गायकी और संगीत सिखाया बल्कि इस म्यूज़िक वीडियो के माध्यम से फ़िल्म जगत में मुझे बड़ा मौका दिया.
गायक ऋषभ ने बताया कि यह गीत काफी सूफियाना मिजाज का है. मैंने गायकी और संगीत की तालीम हासिल की है. मैं डायरेक्टर सुमित रंजन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझसे यह काम बहुत अच्छे ढंग से करवा लिया.
"ऋतु जौहरी ने बताया कि मैं वीडियो सॉन्ग मौला के लॉन्च के अवसर पर आए संजय मिश्रा जी का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने अपना कीमती समय हमारे लिए निकला. यह एक सूफी सॉन्ग है जिसके वीडियो में कई लोकेशन्स है."
गीतकार ऋचा जौहरी ने कहा कि इस गाने को लिखने के लिए दीदी ऋतु जौहरी ने काफी प्रोत्साहित किया. यह मेरा पहला सूफी गीत है और दूसरा अंतरा फाइनल करने के लिए १०-११ ड्राफ्ट्स लिखे थे. संजय मिश्रा की मौजूदगी हम सब के लिए आशीर्वाद की तरह रही, उनकी आभारी हूँ.
मुंडे मीडिया ने इस प्रोग्राम के पीआर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई.