Advertisment

म्यूजिक वीडियो 'स्काई में काइट है' की शूटिंग इगतपुरी में होगी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
म्यूजिक वीडियो 'स्काई में काइट है' की शूटिंग इगतपुरी में होगी

ए के एच फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही म्यूजिक वीडियो 'स्काई में काइट है' की शूटिंग श्वास आइलैंड रिसोर्ट इगतपुरी (महाराष्ट्र) के निकटवर्ती इलाकों में की जाएगी. तन्मय गोपालकृष्ण सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में बिग बॉस फेम कृति वर्मा के साथ अभिनेता अक्षय हरियाणी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे. इस म्यूजिक वीडियो के लिए गीतकार अंकिता खत्री के गीत को संगीतकार 
बिप्लब् दत्ता के द्वारा सिंगर अनुपमा चक्रवर्ती और जोजो नाथनिएल के स्वर में पिछले दिनों मुम्बई स्थित ट्रिनिटी साउंड्स स्टूडियो में साउंड इंजीनियर शत्रुघन मंडल के सुपरविजन में रिकॉर्ड किया जा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो के डीओपी थंबन कुंहिरामन, कोरियोग्राफर जगन्नाथ दास, कार्यकारी निर्माता पुनीत खरे और सह निर्माता मुकेश गुप्ता हैं. म्यूजिक वीडियो 'स्काई में काइट है' के प्रचार प्रसार व प्रमोशन के कार्यभार मयूरी मीडिया वर्क्स को सौंपा गया है.

Advertisment

Advertisment
Latest Stories