Advertisment

संगीतकार आर पी ठाकुर की पुत्री ज्योति की शादी में कई फिल्मी हस्तियों की शिरकत

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
संगीतकार आर पी ठाकुर की पुत्री ज्योति की शादी में कई फिल्मी हस्तियों की शिरकत

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुश्ताक खान जब  जाने माने संगीतकार रामप्रवेश ठाकुर (आर पी ठाकुर) की पुत्री ज्योति की शादी के मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद तमाम मेहमानों ने उनका खुले दिल से स्वागत किया और हर कोई उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों गोरेगांव मुंबई स्थित गोकुलधाम में रामप्रवेश ठाकुर (आर पी ठाकुर) की पुत्री ज्योति की शादी श्री संतोष कुमार के पुत्र शिव शंकर के साथ काफी धूमधाम से हुई जहां मुश्ताक खान सहित कई फिल्मी हस्तियां हाज़िर हुइं और दूल्हा दुल्हन को उनकी नई ज़िन्दगी के लिए ढेर सारी बधाई दी। मुश्ताक खान ने भी दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

इस शादी के मौके पर मुश्ताक खान के अलावा सिंगर ममता राउत, नरेश त्यागी (स्पेशल सेल, दिल्ली), राजन मोदी, कोरियोग्राफर डेविड, लेखक एस के चौहान, प्रोड्यूसर संजय वर्मा, गीतकार पवन मिश्रा, निर्देशक दिनेश दुबे, निर्देशक मनोज तोमर, कैमरामैन सुरेश वर्मा, लक्ष्मण सिंह, रियाज़ सुल्तान, गीतकार नदीम अहमद और जाने माने पीआरओ समरजीत इत्यादि भी मौजूद थे।

 मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.  आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज

">FacebookTwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.

Advertisment
Latest Stories