/mayapuri/media/post_banners/0d4d8c17c613bdb35217d4764f355bc9eaba89a62a4608c820d0805c49f97f95.jpg)
नई दिल्ली स्थित YMCA ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रोग्राम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के हाथों राज महाजन को 'उत्कर्ष शिखर अवार्ड 2023' दिया गया.
इस मौके पर अश्वनी राजपूत (Vice प्रेसिडेंट, मोक्ष म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड) भी मौजूद रहे. उन्होने बताया कि मैं राज महाजन जी इस अवार्ड के लिए बधाई के पात्र है. मोक्ष म्यूजिक कंपनी की समस्त टीम को राज महाजन जी पर गर्व है.
यह कार्यक्रम मीडिया नई सुबह द्वारा मुख्य संपादक हमवीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. हमवीर सिंह ने कहा, "हम राज महाजन जी को संगीत जगत में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड देते हुये गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सम्पूर्ण संगीत जगत राज महाजन के योगदान के लिए आभारी रहेगा."
राज महाजन ने बताया, "मैं उत्कर्ष शिखर अवार्ड पाने पर बहुत खुश हूँ. इस तरह के अवार्ड मिलने से मुझे और काम करने की ऊर्जा मिलती है."
राज महाजन एक प्रसिद्ध संगीत निर्देशक, निर्माता, गीतकार, लेखक और एक कलाकार उद्यमी हैं. वह BinacaTunes Media Private Limited और Moxx Music Private Limited नाम की 2 कंपनियों के संस्थापक और सीईओ हैं. वह अपने एनजीओ 'मां इंद्रा फाउंडेशन' के तहत मानव कल्याण के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं.
गौरतलब है, "बिग बॉस 10 में सबसे संभावित प्रतियोगियों में से एक के रूप में राज महाजन का नाम सुर्खियों में था". वह अपने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित टीवी शो "म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन" के होस्ट रह चुके हैं. राज महाजन ने संगीत निर्देशक और निर्माता के रूप में 1500 से अधिक संगीत एल्बमों में काम किया है. उन्होंने कई कॉमेडी वीडियो में भी काम किया है जहां आप उन्हें अभिनेत्री अजिता झा, जो आजकल 'भाभी जी घर पर हैं' में काम करती नज़र आ रही है, के साथ अभिनय करते हुए देख सकते हैं.
उन्होंने हिंदी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में अपने रिकॉर्ड लेबल Moxx Music Company के तहत नवोदित गायकों, अभिनेताओं, गीतकार सहित प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया है.
राज महाजन ने एक YouTube चैनल भी शुरू किया है जहां वे अपने व्लॉग अपलोड करते हैं.