/mayapuri/media/post_banners/62fafc3db84b05c8979ea000fff9af3962903902b86b9b97f2035431b99abce6.jpg)
सलमान खान की आज रिलीज हुई फिल्म 'ट्यूबलाइट' में दर्शक चाइल्ड एक्टर मतिन रे टैंगु को काफी पसंद कर रहे है। ईटागनगर के रहने वाले मतिन की बहुत कम समय में सलमान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग बन गई है इसका नजारा बीते रोज मुंबई में हुई एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में देखने को मिला जहां सलमान मतिन के साथ काफी फ्रेंडली नजर आए। इसके अलावा सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मतिन के साथ कई तस्वीरें शेयर की थी जिसमें मतिन और उनकी बॉन्डिंग देखी जा सकती है।
हाल ही में सलमान ने मतिन का ऑडिशन वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ कई गतिविधियां करते नज़र आ रहे हैं, इस वीडियो में मतिन के एक्सप्रेशन से ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है की वह कितने शरारती है ऑडिशन में उनके साथ कई बच्चे शामिल थे। लेकिन मतिन के चुलबुले और अलग अदांज ने मतिन को बॉलीवुड के सुल्तान के साथ काम करने का मौका दिलाया। बता दें की कबीर खान के निर्देशन में बनी 'ट्यूबलाइट' आज देश-दुनिया के कुल 5,550 सिनेमाघरों में रिलीज की गई है।
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)