सोनी सब के युवाओं पर आधारित और रोमांस पर केन्द्रित शो ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ में दिलजोत छाबड़ा को संजना का अपना किरदार बेहतरीन ढंग से निभाने के लिये बहुत तारीफ और प्रशंसक मिले हैं। इस शो में आर्मी ट्रेनीज की एक्शन से भरपूर जिन्दगी दिखाई गई है।
फेस्टिव वीक से पहले, दिलजोत ने क्रिसमस और नये साल के लिये अपने रोमांचक प्लांस के बारे में बताते हुए कहा, “मुझे दिसंबर की हर बात पसंद है, क्योंकि इस महीने का माहौल चमक-दमक से भरा रहता है और त्यौहार किसे पसंद नहीं होंगेᣛ? जब मैं यूके में पढ़ रही थी, तब क्रिसमस का समय मेरा पसंदीदा था, क्योंकि मैं क्रिसमस मार्केट्स जाया करती थी और कुछ स्वादिष्ट पकवान चखती थी। मुंबई में क्रिसमस के दौरान मैं आमतौर पर बांद्रा जाती हूँ, क्योंकि वह रंगों और जिन्दगी से भरा रहता है। मैं पूरे साल अपनी डाइट का खास ध्यान रखती हूँ। हालांकि त्यौहारों के सीजन में मेरा ध्यान भटक जाता है और मैं पकवानों का मजा लेती हूँ, क्योंकि मुझे मीठा पसंद है। मुझे ट्रैवेलिंग पसंद है, तो अगर मैं खुद की सैंटा क्लॉज बन सकती, तो खुद को भी खत्म न होने वाली छुट्टी देती। बचपन के दिनों में मेरे डैड मेरे सीक्रेट सैंटा थे। इस साल हम ‘ज़िद्दी दिल’ के सेट पर एक सीक्रेट सैंटा का प्लान कर रहे हैं। मैं इस शो के अपने साथ कलाकारों के साथ क्रिसमस मनाऊंगी, क्योंकि हमारी शूटिंग चल रही है और उसके बाद हम एक अच्छे डिनर के लिये जा सकते हैं और शहर को सजावट से जगमगाता देख सकते हैं।”
इस साल और अपने नये साल के संकल्पों के बारे में दिलजोत ने कहा, “मेरा मानना है कि संकल्प कभी भी लिए जा सकते हैं और कुछ नया शुरू करने के लिये नये साल का इंतजार नहीं करना चाहिये। जिन्दगी आजमाइशों और गलतियों से भरी होती है और आप किसी भी दिन अपने लक्ष्यों के लिये काम शुरू कर सकते हैं; इसके लिये नये साल की जरूरत नहीं है। इस साल मुझे ‘ज़िद्दी दिल’ जैसे एक बेहतरीन शो का हिस्सा बनने का मौका मिला और अगले साल मेरी ऊर्जा अपने किरदार पर ध्यान देने और खुद को बेहतर बनाने में लगेगी। साल 2021 हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा, क्योंकि इस साल मैंने टेलीविजन पर अपना सफर शुरू किया है। अगर मैं एक वाक्य में इस साल का वर्णन करूं, तो कहूंगी कि यह निश्चित रूप से बेहद रोमांचक रहा है, जिसमें मेरा जोश बढ़ाने वाले ट्विस्ट्स और टर्न्स आये हैं।‘’
आने वाले साल से आशा रखने के बारे में दिलजोत छाबड़ा ने कहा, “मेरा मानना है कि जीवन का हर पल आपको कुछ न कुछ सिखाता है। मुझे कई नये अनुभव मिले हैं, जिन्होंने मुझे कई बातें सिखाई हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि आप कितना सीखते हैं और जो सीखते हैं, उसे जिन्दगी के सफर में कहाँ तक लेकर जाते हैं। मेरा मानना है कि कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती है, आपको हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और एक दिन आपको उसका फल जरूर मिलता है। एक सबक, जो मैं हमेशा याद रखती हूँ, वह यह है कि आपको धीरज, निरंतरता रखनी चाहिये और कभी हार नहीं मानने वाला एटिट्यूड भी। हर अनुभव से सीखें और आगे बढ़ते रहें।”
आखिर में दिलजोत के पास अपने प्रशंसकों और समर्थकों के लिये एक खास संदेश यह है कि, “मुझे संजना के रूप में अपनाने और टेलीविजन इंडस्ट्री में मेरा इतना हार्दिक स्वागत करने के लिये मैं सभी को धन्यवाद देती हूँ। यह बेहतरीन लगता है; हर किसी से इतना प्यार और तारीफ पाना। एक किरदार के तौर पर संजना बहुत प्रेरक है और मुझे खुशी है कि मैं उसकी साथ न्याय कर पा रही हूँ। मुझे सचमुच खुशी होगी, अगर मैं इस शो में संजना के सफर से युवा महिलाओं को प्रेरणा दे सकी। मैं सभी के लिये एक खुशहाल और स्वस्थ नववर्ष की कामना करती हूँ और उम्मीद करती हूँ कि सभी के सपने पूरे हों। तो अपने काम में लगे रहिये, जादू कभी भी हो सकता है।”
देखते रहिये ‘ज़िद्दी दिल- माने ना’, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, केवल सोनी सब पर