/mayapuri/media/post_banners/776a57d470a5fc1280970c35614d60e4046a1c87e9827cd1fedac171d4214128.jpg)
पिछले ६ वर्षों तक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय निर्देशक एन विनायक ने दर्जनों फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और एसोसिएट निर्देशक के तौर पर कई कन्नड़ फिल्मे की. इसके अलावा विज्ञापन फिल्में, शार्ट फिल्में व कई म्यूजिक विडिओ अलबमों का निर्देशन किया, जोकि काफी सफल व चर्चित हुई. जिसके कारण उनकी बतौर निर्देशक कन्नड़ 'फुल मील्स' मिली. जिसकी शूटिंग बड़े जोरशोर से कर्नाटक के विभिन्न जगहों में कर रहे है. उनकी पहली फिल्म ही टाइटल की वजह से काफी चर्चित हो गयी है. इस फिल्म में हीरो लिकिथ शेट्टी और हीरोइन खुशी रवि और तेजस्विनी शर्मा है.रंगायन रघु, साधु कोकिला और विजय चेंदूर जैसे कलाकार इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के बारे में निर्देशक एन विनायक कहते है," यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जोकि आजकल के युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बना रहे है. यह एक फोग्राफर की कहानी है. इसमें चार गाने है. यह दर्शकों के लिए सभी मसालों से भरपूर 'फुल मील्स' है. इससे ज्यादा नहीं बता सकता हूँ, आगे परदे पर देखिये. इस साल के अंत तक रिलीज़ हो जायेगी.'
/mayapuri/media/post_attachments/7f2eefa8300ffb5d6f75b335bfe9e66196d2837ef8224ee7301aafe80290b409.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5ae8e0b0e3e2cd754f8fab66ddd132c6a50cdf2d46aa42dc963c3aed541c24f3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5a22348e6cad4fc25df9672c631119d5642121c09333d474c55a45c40aae8af1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6b5e41b5b7ec47b143353dabbe57ce1e94c277eb078786a3532eb92fd389ed98.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/06888281c673940ad9ecb79be718897474919f54f50b0aa7c8fae97b62d851ad.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)