Advertisment

Nachhatar Gill Wife Death: Nachhatar Gill की पत्नी Dalvinder Kaur का निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Nachhatar Gill and Wife Dalvinder Kaur

Nachhatar Gill Wife Death: पंजाब की मशहूर सिंगर नछतर गिल (Nachhatar Gill) की पत्नी दलविंदर कौर (Dalvinder Kaur) का आज 16 नवंबर 2022 को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बंगा रोड श्मशान घाट फगवाड़ा में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दलविंदर कौर कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था.

 दलविंदर कौर (Dalvinder Kaur) के निधन पर सिंगर नछत्तर गिल (Nachhatar Gill) और उनके परिवार को उनके आकस्मिक निधन से गहरा सदमा पहुंचा है. सिंगर और राइटर नछत्तर गिल की पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान है.उनकी पत्नी दलविंदर कौर के निधन से जानकारों और पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.  

Advertisment
Latest Stories