New Update
/mayapuri/media/post_banners/fa34bc5e0c1c698f27a25d33a3fc33375a70950c00082e10b49bfff71ad9edba.jpg)
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन साउथ के फिल्मों में अपना जलवा दिखाने अब 15 साल बाद बॉलीवुड में नजर आने वाले है जी हां 15 साल बाद नागार्जुन अमिताभ स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आयेंगे. फिल्म में नागार्जुन खलनायक की भूमिका निभाएंगे। नागार्जुन इससे पहले बॉलीवुड की फिल्म ज़ख्म और एलओसी कारगिल में अंतिम बार नजर आए थे।
फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी.
इस बार वो फिर से बॉलीवुड की फिल्म में नजर आयेंगे. फिल्म की कास्ट की बात करे तो फिल्म में अमिताभ के साथ साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएँगी. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी.
Latest Stories