Advertisment

इजराइल- हमास के बीच की जंग में 'नागिन' एक्ट्रेस Madhura Naik के बहन और जीजा की हुई निर्मम हत्या

author-image
By Asna Zaidi
New Update
इजराइल- हमास के बीच की जंग में 'नागिन' एक्ट्रेस Madhura Naik के बहन और जीजा की हुई निर्मम हत्या

Hamas-Israel War: इजराइल (Israel) और हमास (Hamas) के लड़ाकों के बीच कई इलाकों में युद्ध चल रहा है. वहीं इस जंग (Israel Hamas War) में तमाम लोगों ने अपनों को खो दिया हैं. यहीं नहीं दोनों देशों के बीच चल रही जंग में नागिन एक्ट्रेस मधुरा नाइक (Madhura Naik) ने अपनी चचेरी बहन और जीजा की निर्मम हत्या कर  दी गई हैं. मधुरा नाइक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में चचेरी बहन और जीजा की हत्या के बारे में बात की हैं.

मधुरा नाइक के बहन और बहनोई की हुई हत्या

आपको बता दें कि टेलीविजन शो नागिन में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मधुरा नाइक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी चचेरी बहन ओदया और उनके पति को इज़राइल में मार दिया गया. इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने यह भी बताया  कि इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग के बीच चचेरी बहन और जीजा  की उनके बच्चों के सामने हत्या कर दी गई.

मधुरा नाइक ने शेयर किया दर्द

मधुरा नाइक ने वीडियो में कहा कि "मैं, मधुरा नाइक, भारतीय मूल की यहूदी हूं. अब हम भारत में केवल 3,000 की संख्या में हैं. एक दिन पहले, 7 अक्टूबर को, हमने अपने परिवार से एक बेटी और एक बेटे को खो दिया. मेरे चचेरे भाई ओदाया की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी , अपने पति के साथ, अपने दो बच्चों के सामने. आज मुझे और मेरे परिवार को जिस दुख और भावनाओं का सामना करना पड़ रहा है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. आज, इज़राइल दर्द में है. उसके बच्चे, उसकी महिलाएं और उसकी सड़कें जल रही हैं हमास के क्रोध की आग में. महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों और कमजोरों को निशाना बनाया जा रहा है''. 

Advertisment
Latest Stories