Advertisment

नए साल में शुरू हो रही है नगीना- बिजनोर में घटित जलियावाला बाग से भी क्रूर नरसंहार पर आधारित फिल्म “'ए फ्रीडम फाइटर”: नैनी काज़मी

New Update
नए साल में शुरू हो रही है नगीना- बिजनोर में घटित जलियावाला बाग से भी क्रूर नरसंहार पर आधारित फिल्म “'ए फ्रीडम फाइटर”: नैनी काज़मी
  • शरद राय

'लोग जलिया वाला बाग में अंग्रेजो द्वारा किए गए नरसंहार को जानते हैं लेकिन वैसे ही एक और विभत्स नरसंहार को कम ही जानते हैं जो बाए का बाग(नगीना-बिजनोर) में अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के परिणाम स्वरूप हुआ था। उस घटना में जिसमे तमाम लोग मारे  गए थे, वहां की एक गीतकार नैनी काज़मी ने 'ए फ्रीडम फाइटर' नामसे फिल्म बनाने की घोषणा  किया है। यूनिटी इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म की शुरुवात नए साल में होने जा रही है। 'फिल्म की शुरुवात हम यहीं नगीना और आसपास के गावों से करने जा रहे हैं एक्चुअल लोकेशन से।' एक कांफ्रेंस में नैनी काज़मी बताती हैं जो यूनिटी इंटरनेशनल की सीईओ हैं।

Advertisment

publive-image

''1858 में हुए इस जगह के नरसंहार में मरनेवालों की गिनती नही है।'बताती हैं नैनी।'उस समय यहां के लोगों ने आज़ादी का आंदोलन किया था जिसकी अगुवाई किया था- इनायत रसूल ने। इस फिल्म की कहानी उन्ही स्वतंत्रता सेनानी इनायत रसूल के जीवन पर आधारित है।' कांफ्रेंस में नैनी के साथ प्रसिद्ध शायर आलमगीर काज़मी और फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर  सुशील गुप्ता भी मौजूद थे। 'हमारी कोशिश है कि इस फिल्म के प्रोजेक्ट में ज्यादा से ज्यादा यहां यानी- नगीना और बिजनोर जिले के कलाकार काम करें, ताकि वे अपनी आज़ादी की कीमत का एहसास कर सकें। फिल्म की शूटिंग देश की कई लोकेशनों पर की जाएगी और मुम्बई में भी होगी।'

नैनी काज़मी एक जानी मानी गीतकार, लेखिका और रेडियो से जुड़ी पर्सनालिटी हैं। वह करीब 800 गीत व भजन लिख चुकी हैं। टी- सीरीज,वीनस म्यूजिक कम्पनी,टाइम्स म्यूजिक, यूनिटी इंटरनेशनल म्यूजिक, अल्फा, नाइस, सशा के लिए उनके लिखे गानों को बॉलीवुड के लगभग सभी सिंगरों ने अपनी आवाज दिया है।

publive-image

'नगीना मेरा बर्थ प्लेस है और मैं बॉलीवुड में रहकर काम करती हूं।'' बताती हैं नैनी। 'जब मैंने लिखने की शुरुवात किया था मेरा पहला गीत टी- सीरीज के एलबम 'रिश्ता' (अनुराधा पौडवाल, जसवंत सिंह) में आया था।फिर 'कृष्ण कृष्ण जप लो नाम'( सुरेश वाडेकर, अलका) की आवाज में टी- सीरीज से ही आया था। तब मैं बहुत खुश थी और सोचा था कि एकदिन अपने नेटिव प्लेस के लिए कुछ करना है। मुझे अच्छे लोग साथ मे मिले हैं और  सालों बाद इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए खुशी का एहसास हो रहा है।' 'ओम श्री सत्य साई महिमा', 'द होली सिटी अजमेर', 'भक्ति में आस्था', 'हम हैं इंडियन', 'दिल चुम्बक है' (गायक- जसपिंदर नरूला,विनोद राठौर,सोनू कक्कड़, मो.सलामत,साधना सरगम, सुदेस भोसले) आदि नैनी के एलबम रहे हैं तो टी-सीरीज के शो 'गीत बहार' और 'दिल की कलम से' की वह एपिसोडिक लेखिका रही हैं। उनका वीनस से रिलीज एलबम 'माहेरमजां की बहार'( गायक फरीद सबरी, म्यूजिक निखिल विनय और 'साई महाराज'  (पामेला जैन, मोहम्मद सलामत) भी अच्छे एलबमों में शुमार है। वह रेडियो के लिए भी बहुत लिखी हैं। रेडियो मिरची 13.10 एफएम जो कैलिफोर्निया- अमेरिका में एक फरमाइसी प्रोग्राम है और मेजबान हैं अजमेर राना, के कार्यक्रम में नैनी का गीत 'ओ सनम ओ सनम'' और 'चांद कह रहा है' को टॉप-10 में है। 'कन्फ्यूजन', 'यकीन,'  'गोल्डन ब्लैक कैट', 'द प्राइस' के लेखन से वह जुड़ी रही हैं।

publive-image

'इस समय पूरा फोकस 'ए फ्रीडम फाइटर' पर है। हम एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते हैं।' कहती हैं नैनी। 'इसके साथ ही हम एक धारावाहिक भी बनाने की तैयारियों में हैं- 'हमारा शहर हमारी संस्कृति'।इसका मुहूर्त भी नए साल में हो जाएगा।अभी के लिए बस इतना ही! 'मायापुरी' के सभी पाठकों को यूनिटी इंटरनेशनल फिल्म एंड म्यूजिक कम्पनी की तरफ से नव वर्ष की बधाई!'

Advertisment
Latest Stories