/mayapuri/media/post_banners/c7edb30b29a5889195a44e7e3652c68cbb4ae714af178b81d3a74cefa6f3e9c8.jpg)
मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती, राजकुमार संतोषी की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल में उन्होंने अपनी बहन दिशानी चक्रवर्ती के साथ भाई दूज का त्योहार पूरे हर्षोउल्लास से मनाया। दिशानी ने पूरे उत्साह के साथ अपने भाई का टीका लगाया और और मिठाइयां खिलाई। दिशानी ने इस मौके पर अपने भाई की आरती उतारी और नमाशी के समृद्ध जीवन की कामना की। गौरतलब है कि नमाशी ने हाल में लीड हीरो के तौर पर फिल्म 'बैड बॉय' की शूटिंग पूरी की है। फिल्म के अधिकतर भाग को बेंगलुरु और मुंबई में फिल्माया गया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट आमरीन कुरैशी नजर आएंगी। आमरीन की भी यह डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म की रिलीजिंग डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। Namashi Chakraborty Dishani Chakraborty
Dishani Chakraborty Namashi Chakraborty
Namashi Chakraborty Dishani Chakraborty
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज ">Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.