Advertisment

‘लग जा गले’ के नमिक पॉल बताते हैं, ‘‘एक एक्टर के रूप में डबल रोल निभाना एक बढ़िया मौका है”

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘लग जा गले’ के नमिक पॉल बताते हैं, ‘‘एक एक्टर के रूप में डबल रोल निभाना एक बढ़िया मौका है”

पिछले 30 वर्षों से ज्यादा समय से ज़ी टीवी टेलीविजन कार्यक्रमों को नए-नए रंग-रूप मेें ढाल रहा है। दर्शकों के दिलों को छू लेने वाली कई कहानियां दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में एक अनोखी जोड़ी और उनके परिवार के रिश्तों की कहानी पेश की है, जो बड़ी विचित्र परिस्थितियों में एक होते हैं। दिल्ली की पृष्ठभूमि में रचा-बसा ‘लग जा गले‘, शिव (नमिक पॉल) और ईशानी (तनिशा मेहता) का सफर दिखाता है, जहां शिव अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सफल होने वाला एक अमीर होटल व्यवसायी है और, ईशानी एक मेहनती लड़की है, जो अपने मध्यमवर्गीय परिवार में इकलौती कमाने वाली है और कई छोटे-बड़े काम करके अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालती है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे दो लोग आपसी गलतफहमी और नासमझी के बावजूद अपने भाई-बहनों की खातिर शादी के बंधन में बंध जाते हैं।

Advertisment

यह शो अपनी शुरुआत से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है और अब आने वाले एपिसोड्स में लीड एक्टर नमिक पॉल दो अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगे - एक शिव और दूसरा उसका जुड़वां भाई अनिकेत। धूपर परिवार में सबको यह लगता हैं कि अनिकेत अब जिंदा नहीं है क्योंकि जब वो छोटा था तो उसे कुछ गुंडे उठा ले गए थे। हालांकि अब अनिकेत ईशानी को चाहने लगा है और वो उसे छुप-छुपके देखता है। वो शिव का अपहरण करके उसकी जगह अपने परिवार में आता है। जहां सभी अनिकेत की असली पहचान से अनजान हैं, वहीं नमिक को इस नए अवतार में देखना दर्शकों के लिए भी बड़ा दिलचस्प होगा।

नमिक पॉल बताते हैं, ‘‘एक एक्टर के तौर पर डबल रोल निभाना एक बढ़िया मौका है। जहां मुझे घमंडी और कॉन्फिडेंट शिव का रोल निभाते हुए मजा आ रहा है, वहीं शर्मीले अनिकेत का किरदार निभाना भी मजेदार है। उसकी बॉडी लैंग्वेज, बात करने का तरीका और खास तौर पर ईशानी के प्रति उसका व्यवहार सबकुछ अलग है और इसीलिए मुझे इसमें कुछ नया करने और अपनी कला को बेहतर बनाने का मौका मिल रहा है। व्यक्तिगत तौर पर ‘लग जा गले‘ के लिए दो किरदार निभाना बहुत मजेदार है, हालांकि मैं अब भी एक किरदार से दूसरे किरदार में आने का हुनर सीख रहा हूं और चूंकि यह दोनों किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल उल्टे हैं, इसलिए इन्हें निभाना आसान नहीं है।‘‘

जहां नमिक दोनों किरदार निभाते हुए अपना बेस्ट दे रहे हैं, वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कहानी में अब आगे कौन-सा नया मोड़ आएगा। क्या ईशानी और धूपर परिवार को यह पता चल पाएगा कि अनिकेत दरअसल शिव बनकर धूपर हाउस में आया है? या फिर शिव खुद बचकर निकल आएगा और सबके सामने सच उजागर कर देगा?

ज्यादा जानने के लिए देखिए लग जा गले, रोज शाम 6ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।  

Advertisment
Latest Stories