ग्रैमी विजेता Falu के साथ Narendra Modi ने लिखा गीत, सुनाई देगी PM की भी आवाज By Richa Mishra 17 Jun 2023 | एडिट 17 Jun 2023 12:21 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Narendra Modi Song : वर्ष 2023 को 'बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष' के रूप में नामित किया गया है, इसके लिए भारत द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया था और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकाय के सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया था, साथ ही साथ 75 वें सत्र द्वारा भी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोटे अनाज का फायदा बताने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतवंशी गायिका फालू (फाल्गुनी शाह) के साथ मिलकर गीत लिखा है. एबंडेंस इन मिलेट्स गाने को जल्द ही सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर अंग्रेजी और हिंदी में जारी किया जाएगा. स्थानीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा. ग्रैमी पुरस्कार विजेता फालू ने कहा कि यह गाना मोटे अनाज के महत्व को बताने वाला है. एबंडेंस इन मिलेट्स को मोटे अनाज के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए बनाया गया है, जिससे विश्व में भुखमरी की समस्या को कम किया जा सके. फालू ने बताया कि ग्रैमी अवार्ड जीतने के बाद वह प्रधानमंत्री मोदी से मिली थीं. बदलाव लाने में संगीत के महत्व पर चर्चा हुई, क्योंकि यह किसी देश की सीमा से परे है. पीएम ने कहा था कि मुझे मोटे अनाज पर गाना लिखना चाहिए. मैंने उनसे गाने की रचना में शामिल होने का निवेदन किया और वह तैयार हो गए. फालू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के साथ गीत लिखने को लेकर पहले बेहद नर्वस थीं. प्रधानमंत्री के साथ गीत लिखना अलग बात होती है. फालू ने कहा कि गाने में उनकी आवाज सुनने को मिलेगी. फालू ने ट्वीट किया, अबंडेंस इन मिलेट्स, 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को भेजे गए प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव से प्रेरित एक गीत है. उनके साथ जुड़ने, मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए गीत लिखने, इसे उगाने में किसानों की सहायता करने और दुनियाभर में भुखमरी को खत्म करने में मदद करके सम्मानित महसूस कर रही हूं. "Abundance in Millets" a song inspired by PM @narendramodi 's proposition to the @UN to declare 2023 as the International Year of Millets. Honored to collaborate with him, write a song to promote millets, help farmers grow it & help end world hunger. https://t.co/DuvVRMwqC5— Falu (@FaluMusic) June 16, 2023 फालू के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, उत्कृष्ट प्रयास फाल्गुनी शाह! श्री अन्न या मोटे अनाज में स्वास्थ्य और कल्याण की प्रचुरता है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, इस गीत के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और भूख मिटाने के एक महत्वपूर्ण कारण की वजह से रचनात्मकता का मेल हुआ है. Excellent effort @FaluMusic! There is abundance of health and well-being in Shree Ann or millets. Through this song, creativity has blended with an important cause of food security and removing hunger. https://t.co/wdzkOsyQjJ— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2023 #Narendra Modi #narendra modi news #pm narendra modi #Grammy winner Falu #Grammy Award-winning Indian vocalist #Narendra Modi wrote a song with Grammy winner Falu #narendra modi latest news #Narendra Modi government #Falguni Shah #PM Narendra Modi Twitter हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article