Advertisment

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक Kaushik Ganguly हुए कोरोना से संक्रमित

author-image
By Pragati Raj
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक Kaushik Ganguly हुए कोरोना से संक्रमित
New Update

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक Kaushik Ganguly ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल वो होम क्वरंटाइन में हैं। Kaushik Ganguly हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट 'कबड्डी- कबड्डी' की आउटडोर शूटिंग के लिए बोलपुर गए थे और दो दिन पहले ही कोलकाता लौटे थे।

Kaushik Ganguly ने ट्वीट कर बताया कि- “इसने मुझे पकड़ लिया। सभी प्रीकोशन लेने के बाद भी मैं कोरोना से संक्रमित हो गया लेकिन माइल्ड सिमटम के साथ। मैं डा. राजीव सील के अंडर होम क्वरंटाइन में हूं। इन 7 दिनों में मेरे कोन्टेक्ट में जो लोग आए है वो कृप्या अपना टेस्ट करा लें। इंसानियत जीतेगा।”

उनकी फिल्म की टीम 24 अप्रैल को बोलपुर से लौटी थी। कथित तौर पर, मेर लीड में से एक की भूमिका निभाने वाले रित्विक चक्रवर्ती भी बुखार से पीड़ित हैं और उनकी टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

निर्देशक को बंगाली सिनेमा में प्रशंसित फिल्मों जैसे 'शब्दो', 'ज्येष्ठोपुत्रो', 'छोटोदर चोबी', 'सिनेमवाला' और 'बिसोरजोन' के लिए जाने जाते हैं।

#National award winner #Corona Poitive #Kaushik Ganguly
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe