National Cinema Day: फिल्मी प्रेमियों के लिए PVR लेकर आया है ये खास ऑफर, जिससे दिन बनेगा बिल्कुल खास By Asna Zaidi 22 Sep 2022 | एडिट 22 Sep 2022 12:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर National Cinema Day: आज देशभर में 23 सितंबर 2022 को पहली बार नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) मनाया जा रहा हैं. इस खास मौके पर दर्शक आज PVR, INOX, Cinepolis, Carnival, Miraj, Citypride, Asia, Mukta A2, Movie Time, Wave, M2K और Delite जैसे थेटर्स में सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देखने का आनंद उठा सकते हैं. लेकिन सिनेमा प्रेमियों को नॉर्मल सीट की टिकट 75 रुपये में मिलेंगी. वहीं रीक्लाइनर सीटों की टिकटें 100-200 रुपये में मिलेंगी.आपको बता दें कि MAI फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के अधीन काम करती है. इसका गठन 2002 में किया गया था. करीब 500 मल्टीप्लेक्स MAI से जुड़े हुए हैं, जिनके पूरे भारत में 4000 स्क्रीन्स हैं. Cinemas recording sold out shows in advance on ‘National Cinema Day’#NationalCinemaDay2022 #September23 pic.twitter.com/PB8v6Xu5D0— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 22, 2022 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MIA ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी थी कि नेशनल सिनेमा डे को पहले 16 सितंबर को मनाया जाना था लेकिन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra: Part One – Shiva) की सफलता को देखते हुए इसे 23 सितंबर 2022 को मनाने का ऐलान किया गया हैं. ऐसे में आज हम सिनेमा प्रेमियों के लिए लिए लेकर आए हैं उन फिल्मों की लिस्ट जिसको वह सिर्फ 75 रुपये में देख सकते हैं. इन फिल्मों को देख सकते हैं 75 रुपए में चुप: रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट' (Chup: Revenge of the Artist) में दुलकेर सलमान, श्रेया धनवंतरी, सनी देओल और पूजा भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी क्रिटिक्स और फिल्मकारों से जुड़ी मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. वहीं सनी देओल इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक अनोखे सीरियल किलर की जांच करते हैं. प्रेम गीत 3 23 सितंबर 2022 यानी आज को प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग अभिनीत पहली इंडो-नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत 3' (Prem Geet 3) सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह बेहद लोकप्रिय प्रेम गीत सीरीज का तीसरा पार्ट हैं जिसके निर्माता संतोष सेन हैं चेतन गुरुंग निर्देशक हैं. कृष्णा वृंदा विहारी 23 सितंबर 2022 को तेलुगु फिल्म 'कृष्णा वृंदा विहारी' (krishna vrinda vihari) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस रोमांटिक कॉमेडी में नागा शौर्य और शर्ली सेतिया मुख्य भूमिकाओं में हैं, इसके अलावा राधिका सरथकुमार, वेनेला किशोर, ब्रह्माजी, सत्या और राहुल रामकृष्ण सहायक भूमिकाओं में हैं. धोखा: राउंड डी कॉर्नर सस्पेंस ड्रामा से भरपूर 'धोखा-राउंड डी कॉर्नर' (Dhokha: Round D Corner) सस्पेंस ड्रामा फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. निर्देशक कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित फिल्म 'धोका: राउंड डी कॉर्नर' आर. माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं उनके अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और अभिनेत्री खुशाली कुमार भी नजर आएंगी. #latest news #bollywood #Indian Cinema Day #latest news hindi #bollywood news #bollywood films #National Cinema Day #latest google news #hindi google news #Cinema Day #National Cinema Day Celebration #National Cinema Day 2022 #google news #trending google news #National Cinema Day News हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article