National Film Award 2022: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आगाज 30 सितंबर 2022 को हो चुका है. जहां हिंदी और साउथ सिनेमा जगत से सेलेब्स यहां पहुंचे. सूचना और प्रसारण मंत्री द्वारा68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन किया गया था. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान एक्टर अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए चुना गया. इसी अवार्ड्स समारोह में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को भी दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया.
बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
अजय देवगन (Ajay Devgn) को फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' और सूर्या शिवकुमार (Suriya) को फिल्म 'सोरारई पोटरु' के लिए बेस्ट एक्टर (National Film Award for Best Actor) का अवॉर्ड दिया गया.
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आशा पारेख की जोड़ी धर्मेंद्र के साथ हिंदी सिनेमा में खूब धमाल मचाती थी. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अभिनेत्री को सेंसर बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव भी प्राप्त है. उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
यहां देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्टः
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Soorarai Pottru)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालामुर्ली (Soorarai Pottru)
बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
बेस्ट डायरेक्टर- मलयालम डायरेक्टर सचिदानंदन केआर (Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बिजू मेनन ( Ayyappanam Koshiyum)
स्पेशन मेनशन जूरी अवॉर्ड- चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धादेव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चद्रमौली (Shivaranjiniyam Inum Sila Pengalum)
स्पेशल मेनशन स्टेट- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
बेस्ट राइटिंग सिनेमा अवॉर्ड - द लॉन्गेस्ट किस
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- Soorarai Potaru
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- राहुल देशपांडे (मराठी फिल्मI AM Vasantrao)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- Nanchamma (for Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट लिरिक्स- मनोज मुंतशिर ( Saina)
आशा पारेख- दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड