चुनाव की वजह से टली नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की तारीख, अब इस माह होगा समारोह

author-image
By Sangya Singh
New Update
चुनाव की वजह से टली नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की तारीख, अब इस माह होगा समारोह

लोकसभा चुनाव 2019 की हलचल पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड में भी दिख रही है। वो इस वजह से क्योंकि मंत्रालय हर साल अप्रैल में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा करता है। इन पुरस्कारों का चयन एक उच्च स्तरीय समिति करती है। अब इसे लेकर खबर है कि चुनाव के बाद 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण शाखा, पत्र सूचना कार्यालय की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है।

बता दें कि हर साल अप्रैल के महीने में विजेताओं के नामों की घोषणा की जाती है, लेकिन इस बार 17वें लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण इसे इस बार थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है। बयान में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण यह फैसला किया गया है कि चुनाव प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद इनकी घोषणा की जाएगी।

गौरतलब है क सूचना प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कारों को टाल दिया है, लेकिन इसकी घोषणा को लेकर अभी तक किसी तारीख का खुलासा नहीं किया है। देशभर में यह चुनाव 19 मई तक होने है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि 19 मई के बाद ही 66वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान होगा।

Latest Stories