National Film Awards 2023: नेशनल फिल्म अवॉर्ड लेने दिल्ली पहुंची Alia, Kriti Sanon के साथ Ranbir Kapoor,नीचे देखें विजेताओं की लिस्ट By Asna Zaidi 17 Oct 2023 | एडिट 17 Oct 2023 05:07 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर National Film Awards 2023: इस साल 2023 के अगस्त महीने में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) की लिस्ट जारी की गई थी. जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ-साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था. वही आज 17 अक्टूबर 2023 को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की सेरेमनी दिल्ली में आयोजित की गई है जिसमें कृति, आलिया के साथ-साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी दिल्ली पहुंचे हैं. अवॉर्ड लेने दिल्ली पहुंची आलिया-कृति आपको बता दें कि 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता तो वहीं कृति सेनन ने भी फिल्म मिमी में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था. वहीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की सेरेमनी दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा. इस दौरान कृति सेनन के साथ-साथ आलिया भट्ट और उनके पति रणबीर सिंह को एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया. जहां रणबीर ने ब्लैक हुडी में इसे कैज़ुअल रखा, वहीं आलिया फ्लोरल मोटिफ्स वाले एथनिक वाइट सूट में खूबसूरत लग रही थीं. तो वहीं कृति लाल हुडी और नीली स्ट्रेट-फिट जींस पहने नजर आईं. नीचे देखिए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट (National Film Awards 2023 List) #69th nfa awards ceremony #national film awards #9th national film awards #69th national film awards ceremony #national film awards 2023 winners list #national film awards list #national film awards categories #national film awards list winners #nationa film award ceramany हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article