/mayapuri/media/post_banners/11ff5be71a649f54c08455e6af7ad5c053228b3dfa4a40dbda65085cc6786552.jpg)
निर्देशक एस.एस.राजमौली (S. S. Rajamouli) की तेलगू फिल्म आर आर आर का गना नाटू-नाटू (Naatu Naatu) जिसने ऑस्कर से लेकर 95 अकदमी ऑवर्ड जैसे कई ऑवर्ड जितनकर भारतीय सिनेमा को गर्व का अनुभव करवाया है. इस फिल्म को 5 भाषाओं तमिल तेलुगू हिंदी मलालायम कन्नड़ आदि भाषाओं में रिलीज किया गया है. लेकिन इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू जो सबसे ज्यादा फैमस हुआ है उसको बनने के लिए कोरियोग्राफर नें कितने मूव्स प्लान किये थे.
/mayapuri/media/post_attachments/f74e73271b2647b8cf0e4f5da958b148a53d2fb3b190b89f7d31c322dd2cd7ee.jpg)
फिल्म आर आर आर मे साउथ फिल्म के दिग्गज कलाकार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन गाना नाटू-नाटू जिसको पूरी दुनिया में बड़ा नाम मिला और फैन्स कि जुबान पर चढ़ा उस गाने में राम चरन और जूनियर एनटीआर पूरे जोश और बेहतरीन डांस मूव्स करते दिखे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d03b515f71fc53d65715b66b2611e811dfe142f8c92d99d7abe4c18c8de26dfc.jpg)
आपको बाता दे कि आर आर आर के गाने नाटू-नाटू को डांसर प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है. एक इंटरव्यू मे वह बताते है कि उन्होंने गाने के लिए 110 मूव्स प्लान किये थे.
/mayapuri/media/post_attachments/722ed8edb99b8d07cb6659227c1f4d5aef0db84774db142d4ccaff6f6125bfb3.jpg)
रक्षित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 से की. उन्हें वर्ष 2006 में पहला काम मिला. इसके बाद 2007 में निर्देशक राजमौली के साथ उन्हें फिल्म यमडोंगा में काम करने का मौका मिला. यमडोंगा एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म हुई और इसके बाद प्रेम रक्षित ने पीछे मुड़कर नही देखा और लागातार आगे बढ़ते रहे. अब तक वह 600 से ज्यादा फिल्मे कर चुके हैं. 2015 में फिल्म बाहुबली- द बिगिनिंग से उन्हें बड़ी सफलता मिली.
/mayapuri/media/post_attachments/0e53d78debeb78b81531f90bc0f53476692d6930b230e26ad07b16c4f5897a00.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)