नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- मेरे करियर कि बेहतरीन फिल्म है ठाकरे

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- मेरे करियर कि बेहतरीन फिल्म है ठाकरे

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठाकरे’ में बिजी है। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। जो लोगों को बेहद पसंद आया है। इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है की यह फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।

 दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने बताया कि  वह फिल्म ‘ठाकरे’ को अपने करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म मानते हैं। उन्होंने कहा की बाला साहेब ठाकरे का किरदार उनके जहन में इस कदर बैठ गया था कि वह नींद में भी ठाकरे जी की स्पीच दोहराते रहते थे। उन्होंने फिल्म के लिए अपनी जान लगा दी। फिल्म का टीजर आउट होने के बाद उन्हें यह समझ आ गया था कि लोगों का फिल्म के प्रति झुकाव जरूर होगा । इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने दोगुनी मेहनत से फिल्म पर काम किया। हर किरदार हर एक्टर को कुछ न कुछ देकर भी जाता है और एक एक्टर से लेकर भी, यानी कि एक किरदार को जीने के लिए एक कलाकार अपना सब कुछ लगा देता है। सारी प्रतिभा को समर्पित कर देता है, साथ ही उस किरदार से प्रभावित हो कुछ ना कुछ विशेषताएं अपने साथ ले जाता है। उन्होंने आगे कहां की किरदार में अपनी एक्टिंग को पूरी तरह से समर्पित करने के बाद एक्टर खाली हो जाता है।

बालासाहेब ठाकरे की इस बायोपिक से नवाजुद्दीन को बहुत उमीदें हैं। इसी के साथ नवाजुद्दीन को विश्वास है कि उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और लोगों को फिल्म पसंद आएगी।

बता दें की फिल्म ‘ठाकरे‘’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। अभिजीत पांसे ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और नवाजुद्दीन के ऑपोजिट अमृता राव मीना ताई के रोल में नजर आने वाली हैं।

Latest Stories