Nawazuddin Siddiqui Birthday: टीवी न होने की वजह से लड़की ने किया था Nawazuddin Siddiqui को रिजेक्ट!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Nawazuddin Siddiqui Birthday

Nawazuddin Siddiqui Birthday: बॉलीवुड (Bollywood) के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह बेहतरीन एक्टर में से एक है उनकी एक्टिंग की तारीफ हर जगह होती है.आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपना 49वां जन्मदिन (Nawazuddin Siddiqui Birthday) मना रहे हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा जिसकी वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ठुकरा गई थी लड़की. 

इस वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी लड़की ने किया रिजेक्ट

आपको बता दें कि भले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज यह मुकाम हासिल किया है, लेकिन एक बार घर में टीवी न होने की वजह से उन्हें एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था. उसी दिन नवाज ने भी टीवी में काम करने का फैसला किया और उन्होंने इसे पूरा किया. यह कहानी बताती है कि वास्तव में क्या हुआ था. नवाज सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में यह बात कही थी. उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना नामक एक छोटे से गांव में रह रहा था. उस समय हमारे पास टीवी नहीं था. जब हमारे गांव में एक टीवी मिलता था तो वह कृषि दर्शन देखने जाती थी. कभी-कभी जब वह रास्ते में होती तो मैं उससे बात करने के लिए कहता. लेकिन उसने मुझसे बात नहीं की क्योंकि वह कृषि दर्शन देखने जाना चाहती थी. तो, मैंने उनसे कहा, 'एक दिन तुझे टीवी पर आ कर दिखाऊंगा".

नवाज सिद्दीकी ने पूरा किया अपना वादा

अपनी बात को जारी रखते हुए नवाज सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा, "जब मैं मुंबई आया तो मैंने पहली बार कोई सीरियल किया. उस दौरान मुझे याद आया कि मैंने उस लड़की से वादा किया था. तो मैंने अपनी दोस्त को गांव बुलाया और उस लड़की से बात करने को कहा. मैंने उनसे कहा कि एक दिन मैं टीवी पर आऊंगा. मेरा कार्यक्रम कल, रविवार को प्रसारित होना है. मेरी सहेली ने कहा, "भैया, वह शादीशुदा है और उसके 5-6 बच्चे हैं और जिस व्यक्ति से उसकी शादी हुई है वह न सिर्फ उसे टीवी देखने देता है बल्कि घर से निकलने भी नहीं देता".

नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्क फ्रंट (Nawazuddin Siddiqui Workfront)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय की शुरुआत 1999 की फिल्म सरफरोश से की थी, लेकिन उन्हें पहचान विद्या बालन की 2012 की फिल्म 'कहानी से' मिली. फिल्म' गैंग्स ऑफ वासेपुर' में फैजल की भूमिका से नवाज रातोंरात स्टार बन गए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार सुधीर मिश्रा की 'अफवाह' में नजर आए थे. जल्द ही वह 'जोगी रा सारा रारा' में नजर आएंगे. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.

Latest Stories