Advertisment

Nawazuddin Siddiqui के भाई Shamas ने एक्टर को लेकर किए कई खुलासे

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Nawazuddin Siddiqui Brother Shamas

Nawazuddin Siddiqui Brother Shamas: अपनी दमदार एक्टिंग से मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग जगह बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) कई दिनों से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आलिया ने कहा था कि उन्हें नवाजुद्दीन और उनके परिवार ने प्रताड़ित किया था. उसके बाद आलिया ने नवाजुद्दीन पर रेप का भी आरोप लगाया था. अब नवाजुद्दीन के भाई शमास (Shamas) ने एक्टर के बारे में खुलासा किया है.

 भाई शमास ने नवाजुद्दीन को सेकर किया ये खुलासा

शमास ने इस इंटरव्यू में नवाजुद्दीन के साथ काम नहीं करने के अपने फैसले के बारे में भी बताया. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि,  "मैंने कई सीरियल्स में काम किया है. मैंने एक शो भी डायरेक्ट किया है. नवाज ने मुझे उनके साथ काम करने के लिए कहा. नवाज ने कहा था कि वह करीबी लोगों को लेकर टीम बनाएंगे. मेरी फिल्म 'बोल चूड़ियां' 2019 में रिलीज होने वाली थी. मैं नहीं चाहता था कि नवाज इस फिल्म में बिल्कुल भी काम न करें. मुझे डर था कि साथ काम करने से हमारे निजी रिश्ते खराब हो जाएंगे. लेकिन नवाज ने उस फिल्म में काम किया क्योंकि निर्माता नवाज को लेने पर जोर दे रहे थे. हालांकि बाद में नवाज ने बिना पूरे पैसे दिए काम करने से मना कर दिया था. उसके बाद हमारे बीच मतभेद हो गए. उन्होंने मुझे अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देखने दिया”. 

संपति को लेकर शमास  ने कही ये बात

“जब फिल्म को एडिटिंग और पैचवर्क की आवश्यकता थी, तो नवाज ने अचानक निर्माता से कहा कि वह तब तक काम नहीं करेंगे जब तक कि उन्हें फिल्म से संबंधित सभी बकाया राशि नहीं मिल जाती. मुझे आश्चर्य हुआ कि नवाज मेरी फिल्म के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं और वह मेरा समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैं? फिल्म रुक गई. मैंने उसे बहुत कुछ दिया था. 46 साल की उम्र तक मेरा निजी जीवन भी नहीं था. हमारे बीच मनमुटाव आ गया था. इसके साथ- साथ उन्होंने कहा कि नवाज ने न केवल उनकी बात मानी, बल्कि उन्होंने मुझे फोन भी नहीं किया. वो दिखाना चाहते हैं कि मैं ही सब कुछ हूं. मेरे एक भाई ने मुझसे इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि उन्हें निर्देश दिया गया था कि वे मुझे बधाई या बधाई तक न दें. लेकिन उन्होंने मेरी तब मदद की जब मेरी एक संपत्ति पर विवाद हो गया और उन्होंने विवादित संपत्ति खरीद ली. बीच में, हम 7-8 महीनों के लिए एक-दूसरे से संपर्क खो चुके थे और तभी मिले जब हम अपने गांव गए".

Advertisment
Latest Stories