Nawazuddin Siddiqui की पूर्व पत्नी आलिया की बढ़ी मुश्किलें, दोस्त ने लगाए गंभीर आरोप

| 18-03-2023 1:44 PM 24

Aliya Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aliya Siddiqui) पिछले कई दिनों से उन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. दोनों के बीच विवाद की खूब सुर्खियों में बना हुआ हैं. ऐसे में अब आलिया मुश्किल  में फंसती हुई नजर आ रही हैं. उसके दोस्त ने ही उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आलिया की करीबी दोस्त मंजू गंढ़वाल ने उन पर लाखों रुपये लेने और वापस नहीं करने का आरोप लगाया है.

आलिया सिद्दीकी पर लगे ये आरोप

 

मंजू गंढ़वाल ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि,  आलिया ने फिल्म बनाने के लिए चार साल पहले अपने माता-पिता से 50 लाख रुपये का कर्ज लिया था. इतने साल बीत जाने के बाद भी उसने पैसा नहीं लौटाया. फिल्म निर्माण के लिए आलिया को पैसों की जरूरत थी, उस वक्त मेरे परिवार ने मेरी मदद की. लेकिन, उसमें से आलिया ने केवल 27.5 लाख रुपये लौटाए और बाकी का भुगतान नहीं किया". वहीं  मंजू ने यह भी कहा कि आलिया ने उस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर को सात लाख रुपए भी नहीं दिए.

आलिया को लेकर कोर्ट में पहुंचा मामला

 

बता दें कि मंजू गंढ़वाल ने आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, "आलिया ने फिल्म रिलीज से पहले चेक दिया था, लेकिन वह बाउंस हो गया. उसने 14 फरवरी, 2023 तक सारे पैसे वापस करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया है. अब यह मामला कोर्ट में ले जाया गया है और अब हमने आलिया को डिमांड नोटिस भेजा है". इन सबके  बीच आलिया के वकील ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. वकील ने कहा कि फिलहाल आलिया की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन पैसे मिलते ही वह बाकी की रकम दे देंगी.