Advertisment

देशी से ग्लोबल स्टार हो रहे है नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

author-image
By Mayapuri Desk
देशी से ग्लोबल स्टार हो रहे है नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी
New Update

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को हाल ही में एशिया पैसिफिक स्क्रीन स्क्रीन अवॉर्ड में दूसरी बार सम्मानित किया गया . इस बात से इनकार नहीं किया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक उत्कृष्ट प्रतिभा के पावरहाउस है। नवाज को  ध्यान में रखते हुए उनके लिए भूमिकाएं लिखी जाती हैं, यह बहुमुखी अभिनेता एक लंबा सफर तय कर चुके है। इस सफल अभिनेता ने अब तक गैंग्स ऑफ वासेपुर, कहानी, तलाश, ब्लैक फ्राइडे, बजरंगी भाईजान, किक,  मांजी द माउंटेन मैन, मॉम और बाबूमोशाएं बन्दूकबाज़ जैसी फिल्मों के साथ अपने काम से विविधता का प्रदर्शन किया है।

जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी कभी भी एक के बाद एक अच्छा प्रदर्शन देने में कभी भी नाकाम नहीं रहे हैं, अभिनेता को फिल्म मंटो के लिए क्रिटिक्स तथा आम जनता से खूब प्रशंसा मिली । इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने हाल ही में आयोजित एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) में दूसरी बार 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए अवॉर्ड जीता।

यह नवाजुद्दीन का आत्मविश्वास था की जिन्होंने उर्दू लेखक सादत हसन मंटो को स्क्रीन पर इस तरह से विश्वास के साथ निखारा की हर कोई अचंभित रह गया ।

इस साल प्रतिष्ठित 71 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल और सिडनी फिल्म फेस्टिवल में प्रभाव डालने के बाद, इस साल अक्टूबर में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2018  में विशेष स्क्रीनिंग के लिए मंटो चुनी गयी थी। जबकि फिल्म में नवाजुद्दीन का शानदार प्रदर्शन पर एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन ने  इतालवी स्टार मार्सेलो मास्त्रोइन्नी की तुलना नवाज़ से की इतना ही नहीं , रमन राघव 2.0 (2016) में उनके अभिनय की तुलना हॉलीवुड अभिनेताओं, हीथ लेजर और एंथनी हॉपकिन्स से की गई थी।

नवाजुद्दीन कहते हैं, 'मंटो हमेशा मेरे करियर की सबसे विशेष फिल्मों में से एक है। मैं नंदिता दास जैसे फिल्म निर्माताओं के लिए आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए चुना । यह साल निश्चित रूप से एक महान नोट पर समाप्त हो रहा है!

अगले वर्ष यानी 2019 में भी नवाज़ अपना जलवा कायम रखते हुए अनेक अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे, देखा जाए तो वेब वर्ल्ड में तहलका मचाने वाली वेब सीरीज सीक्रेड गेम्स का सेकंड सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इस वेब सीरीज से नवाज गणेश गायतोंडे डॉन बने जो की सभी को पसंद आया।

सीरीज के साथ ही नवाज रोमांटिक फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में अभिनेत्री आथिया शेट्टी संग इश्क़ लड़ाते नजर आएंगे तो वही शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे  में बाला साहब के किरदार में  नजर आएंगे।

#bollywood #Nawazuddin Siddiqui #Global Star
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe