Advertisment

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे जी को पुण्यतिथि पर किया याद 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे जी को पुण्यतिथि पर किया याद 

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसी प्रतिभावान शख्सियत है जो अभिनय का कोई भी रंग हो उसमें पूरी तरह से घुल जाते है।   नवाज़ुद्दीन ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'ठाकरे' की डबिंग शुरू कर दी है यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर कर दी थी,  इस फिल्म में वे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ' इनका किरदार निभा रहे है। नवाज़ ने पिछली बार मराठी में ट्वीट किया था और लिखा था  ' माझ्या समस्त भावांनो आणि भगिणींनो, आजपासून डबिंगला सुरुवात केली आहे ...!!!' (मेरे समस्त भाइयो और बहनो , आज से मैने डबिंग शुरू कर दी है )

Advertisment

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए याद किया तथा उनका किरदार नवाज़ से सही निभा सके इसीलिए उन्होंने बाला साहब ठाकरे जी तथा लोगों का आशीर्वाद उन्हें मिले यह कामना की है।

Advertisment
Latest Stories