अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में खास जगह बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में दी हैं. एक्टर कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा ही सुर्खियों में हैं. इसी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर जो बयान दिया उसको लेकर वह फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं.
कोरोना के बाद कुछ ही हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रदर्शन किया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को छोड़कर बहुत ही कम फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा. लेकिन ज्यादातर फिल्मों को सफलता नही मिली. ट्रेड में चल रहे एक वर्ग को एसा लगता है कि अब सिर्फ टेंटपोल फिल्में ही दर्शकों को सिनेमा हॉल में खींचेगी लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी इससे सहमत नहीं हैं.
एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘'बड़ी फिल्में इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रही हैं. अब बहुत कम ऐसा होता कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बढ़िया प्रदर्शन करती है, इसके पीछे कोई भी कारण हो सकता है. लेकिन ज्यादातर तीन फिल्मों को छोड़ दें तो 97 फीसदी फिल्में फ्लॉप ही रही हैं और यह सभी बड़ी फिल्में हैं. यह वह फिल्में हैं, जो असल में इंडस्ट्री को नीचे ला रही हैं. इन फिल्मों में कोई कहानी या परफॉर्मेंस नहीं है .उनके पास सिर्फ पांच गाने हैं जिन्हें कोरियोग्राफर ने डिजाइन किया है और अगर एक्शन है तो एक्शन डिजाइनर ने किया है. इसमें डायरेक्टर क्या कर रहा है? उसमें एक्टर क्या कर रहा है?'’ दिलचस्प बात यह है कि नवाजुद्दीन खुद पिछले साल एक बड़ी फिल्म का हिस्सा थे, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) में दिखें. जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नही हो पाई.
इसी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि ''इंडस्ट्री अभी भी एक्टर्स के साथ जल्दबाजी में बनाई गई फिल्मों में ज्यादा पैसा लगाने में विश्वास करते हैं. जिन्हें कोई भी देकने में रुचि नही रखता है. लेकिन वह ऐसे एक्टर्स को को चान्स नही देते जिन्हें लोग पंसद करते हैं. वह यह भी बताते हैं कि वह 10-15 एक्टर्स को एकसाथ कास्ट करते हैं और 100 करोड़ तक की फिल्म बनाते हैं. जिसे लोग देखने नही चाहते और फिल्म फ्लॉप हो जाती हैं. वो किसी अच्छे एक्टर को नही लेते. इंडस्ट्री के एक्टर तो वापस आते रहते हैं, लेकिन दर्शक उन्हें पसंद नहीं करते. जिन्हे दर्शक पसंद करते हैं उन्हें दर्शकों तक पहुंचने नही दिया जाता''.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'अफवाह' (Afwaah) में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ काम करते नजर आएंगे. साथ ही वह डायरेक्टर कुशन नंदी (Kushan Nandy) की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' (Jogira Sara Ra Ra) में भी काम करते दिखाई देंगे, इस फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महाक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) हैं. गालिब असद भोपाली (Ghalib Asad Bhopali) की लिखी यह फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली है.