/mayapuri/media/post_banners/1186c01a02ee62cba11e62a0ed84ca7826f35893b8ad72ed1bb4e667cfaa653e.png)
Nawazuddin Siddiqui On Using Fairness Cream: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्हें फिल्म 'हड्डी' में देखा गया था, जोकिओटीटी पर रिलीज हुई थी. हमेशा की तरह फिल्म में एक्टर के काम की तारीफ हुई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक समय वह अपने रंग को लेकर काफी असहज थे. उनमें आत्मविश्वास की कमी होने लगी थी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गोरा होने के लिए लगाई थी कई क्रीमें (Nawazuddin Siddiqui On Using Fairness Cream)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, "मैं अपने शुरुआती दिनों में अपनी त्वचा के रंग के कारण असुरक्षित था. मैंने गोरा होने के लिए बहुत सारी क्रीमें लगाईं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. बाद में मुझे एहसास हुआ कि यही तो है".नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनके लुक के कारण उन्हें 'अपरंपरागत' हीरो का लेबल दिया गया था. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच उनके बारे में धारणा यह थी कि वह ज्यादा अच्छे दिखने वाले इंसान नहीं थे, इसलिए उन्होंने खुद भी अपने बारे में ऐसा ही मानना शुरू कर दिया था.
सांवले रंग की वजह से नवाजुद्दीन खुद को मानते थे बेकार
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि, जब वह उस माहौल से बाहर आये तो उनकी सोच बदल गयी. उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय तक मानता रहा कि मैं अच्छा दिखने वाला लड़का नहीं हूं, लेकिन जब मैं बाहर गया तो मुझे एहसास हुआ कि मैं ठीक था, मेरा चेहरा ठीक था. आप कैसे दिखते हैं, इसे लेकर आश्वस्त रहना बहुत जरूरी है. जो असुरक्षाएं आती हैं वे आम तौर पर अन्य लोगों से आती हैं. मुझे यह साबित करने में 10-20 साल लग गए कि मैं एक एक्टर हूं. लोगों के मन में एक एक्टर की एक अलग छवि होती है. ऐसे में हमेशा अपने आप को लेकर जंग चलती रहती है. यह संघर्ष हमेशा रहेगा”.