बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नेटफ्लिकस की ओरिजिनल वेब सीरीज़ सैक्रेड गेम्स में लोगों ने काफी पसंद किया और उनके अभिनय की तारीफ भी की। जल्द ही सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन भी आने लाला है। वहीं, अब खबर है कि नवाजुद्दीन जल्द ही एक और दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, वह सुधीर मिश्रा की अगली फिल्म सीरियस मैन में नज़र आएंगे।
बता दें कि सुधीर मिश्रा की यह फिल्म उपन्यास 'सीरियस मैन' का रूपांतरण है, जिसमें नवाज एक मुख्य भूमिका में हैं। सुधीर ने बताया, 'वह एक बहुत ही उम्दा कलाकार हैं और मैं हमेशा से ही उनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ अच्छा ऑफर करना था क्योंकि अच्छे कलाकारों को हमेशा अच्छे स्क्रिप्ट की चाह रहती है। मनू जोसेफ की उपन्यास 'सीरियस मैन' में मुझे उनके लिए एक अच्छा किरदार मिला।'
साल 2010 में आए इस उपन्यास की कहानी जाति-वर्ग और लिंग संघर्ष की है। फिल्म के बारे में बात करते हुए सुधीर ने कहा, 'यह दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक पिता और पुत्र की कहानी है। इसमें पिता काफी सख्त रहता है और जिंदगी के अधिकतर फैसलों को वह गुस्से में आकर लेता है।'
सुधीर ने कहा, 'इस किरदार के माध्यम से एक गुस्सैल व्यक्ति के अंदर की नरम छवि को दिखाया जाएगा।' आपको बता दें कि इससे पहले सुधीर मिश्रा, 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'चमेली' और 'इनकार' जैसी फिल्में बना चुके हैं।