अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसी प्रतिभावान शख्सियत है जो अभिनय का कोई भी रंग हो उसमे पूरी तरह से घुल जाते है। इसीलिए उन्हें इस साल एक्टर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है, यह जीक्यू अवॉर्ड नवाज को दूसरी बार मिला है, इससे पहले साल 2012 में भी नवाजुद्दीन को एक्टर ऑफ द अवॉर्ड दिया गया था।
साल 2018 में नवाज ने सिक्रेड गेम्स से पूरे जग भर में अपने नाम का डंका बजाया है। साथ ही हाल ही में प्रदर्शित हुई फ़िल्म में 'मंटो' के लिए भी नवाज को खूब सराहा गया है। सिक्रेड गेम्स में नवाज ने गणेश गायतोंडे नामक एक गैंगस्टर का किरदार किया है, उन्होंने इस किरदार को इस तरह निभाया है कि, उनके बोले हुए डायलॉग हर नौजवान बोल रहा है, उनका यह किरदार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस साल नवाज ने सारी दीवारे तोड़ते हुए एक ग्लोबल स्टार बन गए है, उनके अभिनय का यह जलवा लगातर चल रहा है, जिसके चलते उन्हें साल 2018 का एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया है।