अन्नपूर्णी विवाद के बीच नेटफ्लिक्स से डिलीट हुई नयनतारा की फिल्म By Asna Zaidi 11 Jan 2024 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Annapoorani removed From netflix: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हाल ही में तमिल फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) रिलीज हुई हैं. वहीं फिल्म रिलीज के साथ विवादों में फंस चुकी हैं. जी हां हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘अन्नपूर्णी’के निर्माताओं के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. वहीं इन विवादों के बीच अब निर्माताओं की ओर से ऑफिशियल बयान जारी किया गया हैं. फिल्म निर्माताओं ने जारी किया बयान We are happy that @ZeeStudios_ have realised their mistake and pls note we have never ever interfered in the creative freedom of any film but Hindu Bashing and mocking will never be tolerated..@ARanganathan72 @AshwiniUpadhyay @Sunil_Deodhar @RatanSharda55 pic.twitter.com/nC9AXpaNyu— Shriraj Nair (@snshriraj) January 11, 2024 आपको बता दें कि फिल्म ‘अन्नपूर्णी’विवाद के बीच जी स्टूडियोज ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बयान जारी करते हुए लिखा, 'फिल्म के सह-निर्माता के रूप में, हमारा हिंदुओं और ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है और हम संबंधित समुदायों की भावनाओं को हुई असुविधा और ठेस के लिए माफी मांगना चाहते हैं'. इसके साथ-साथ मेकर्स ने दावा किया कि फिल्म के सभी सीन्स को फिर से एडिट किया जाएगा. लेकिन जब तक फिल्म में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किए जाते है तब तक ‘अन्नपूर्णी’को नेटफ्लिक्स से हटा दिया जाएगा. पूर्व शिव सेना नेता रमेश सोलंकी ने दर्ज की थी एफआईआर आपको बता दें कि पूर्व शिव सेना नेता रमेश सोलंकी ने नयनतारा की फिल्म पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था और उन्होंने निर्माता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि मैंने हिंदू विरोधी और हिंदू विरोधी नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वह कहते नजर आए कि मेकर्स ने फिल्म में भगवान राम का अपमान किया है. उन्होंने फिल्म को पूरी तरह से हिंदू विरोधी बताया है और कुछ विवादित सीन्स को हटाने की बात कहकर इसे पूरी तरह से गलत करार दिया है. उन्होंने कहा है कि एक सीन में भगवान राम को मांस खाने वाला बताया गया है जो पूरी तरह से गलत है. #Nayanthara film Annapoorani हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article