NCB ने रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट जमा की

author-image
By Pragati Raj
NCB ने रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट जमा की
New Update

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर NCB ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले को लेकर एक चार्जशीट जमा की है। ये चार्जशीट 12,000 पेज के है। इसमें व्हाटअप चैट, बैंक अकाउंट डिटेल,कॉल रिकार्ड्स जैसे एविडन्स शामिल हैं।

NCB ने कहा कि 200 से अधिक गवाहों के बयान को चार्जशीट में शामिल किया है, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में लाया गया था।

यहां उन लोगों की पूरी सूची है, जिन्हें आरोप पत्र में नामित किया गया है

अब्बास लखानी

कर्ण अरोरा

जैद विलात्रा

अब्देल बासित परिहार

कैज़ान अब्राहिम

सैमुअल मिरांडा

शोविक चक्रवर्ती

दिपेश सावंत

अनुज केशवानी

रिया चक्रवर्ती

अंकुश अरनेजा

संकेत पटेल

करमजीत आनंद

ड्वेन फर्नांडिस

संदीप गुप्ता

आफताब अंसारी

क्राइस्ट पेर्रेरा

सूर्यदीप मल्होत्रा

राहिल विश्राम

क्षितिज प्रसाद

जय मधोक

ए डेमेट्रियड्स

साहिल अली

निखिल सलदान्हा

पॉल बार्टेल

जिनेन्द्र जैन

मोहम्मद आजम शेख

अनुज घोघे

येन वलावलकर

ऋषिकेश पवार

जगताप आनंद

रहिला फर्नीचरवाला

करण संजनी

#NCB #Rhea Chakroborty #Sushant Singh Rajput
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe