लम्बे वक्त तक चली पूछताछ के बाद अनन्या पांडे अब एनसीबी दफ्तर से बाहर आ चुकी है।
बता दें कि ये पूछताछ चार घंटे से भी अधिक समय तक चली। आज अनन्या से पूछताछ का दूसरा दिन था। कल भी उनके पूछताछ की गई थी। उनका फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया था।
अनन्या से पूछताछ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने किया था। महीला अधिकारियों की मौजूदगी में पूछताछ हुई।
बीते दिन एनसीबी अनन्या पांडे के घर जाँच के लिए पहुँची थी। साथ ही उन्हें एनसीबी दफ्तर पहुँचने के लिए समन भेजा था।
वहीं बात करें आर्यन खान की तो 26 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।