Neelu Kohli Husband Death: मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति का निधन, बाथरुम में मिला शव By Asna Zaidi 25 Mar 2023 | एडिट 25 Mar 2023 04:49 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Neelu Kohli Husband Death: कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नीलू कोहली (Neelu Kohli) के पति हरमिंदर सिंह कोहली (Harminder Singh Kohli) का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया. शुक्रवार,24 मार्च 2023 की दोपहर गुरुद्वारे से घर लौटने के बाद वह बाथरूम में गया और वहीं गिर पड़े. उस वक्त घर में सिर्फ हेल्पर मौजूद थे. वह बाथरूम गए और हरमिंदर को बेहोश पाया. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाथरुम में बेहोश पड़े थे हरमिंदर सिंह कोहली (Neelu Kohli Husband Collapsed in Bathroom) https://www.instagram.com/p/CobXnBCoD-h/?utm_source=ig_web_copy_link मिली जानकारी के मुताबिक, नीलू कोहली की बेस्ट फ्रेंड वंदना अरोड़ा ने अपने फोन पर ये दुखद खबर दी. उन्होंने कहा, “यह घटना शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे हुई. वह सुबह गुरुद्वारे गए और वहां से आकर वह बाथरूम गए और वहीं गिर पड़े. घर में उनके एक ही हेल्पर था. वह हरमिंदर के बाथरूम से लौटने का इंतजार कर रहा था ताकि वह उसे लंच परोस सके. हालांकि, जब काफी देर तक हरमिंदर बाथरूम से बाहर नहीं निकले तो हेल्पर ने बेडरूम में जाकर चेक किया. उसे वहां न पाकर उसने बाथरूम में चेक किया तो हरमिंदर को वहीं पड़ा पाया". एक्ट्रेस के दोस्त ने भी बताया कि हरमिंदर को डायबिटीज थी लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ थे और सब कुछ अचानक हुआ. बता दें हरमिंदर सिंह कोहली का अंतिम संस्कार रविवार को उनके बेटे के विदेश से आने के बाद किया जाएगा. नीलू कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम (Neelu Kohli Work) आपको बता दें कि नीलू कई टीवी सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. नीलू कोहली 'हाउसफुल' 2, 'पटियाला हाउस', 'हिंदी मीडियम' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. वह साल 2020 में आई पीरियड ड्रामा फिल्म 'जोगी' में भी दमदार भूमिका निभाती नजर आई थीं. #Entertainment News #TV actress Nilu Kohli husband Harminder passes away #Nilu Kohli latest news #Harminder Singh Kohli Death #Neelu Kohli Husband Harminder Singh Kohli Death #Nilu Kohli Instagram #Nilu Kohli movies #Nilu Kohli TV serials #bollywood news #Neelu Kohli #Nilu Kohli husband Harminder Singh passes away #Niu Kohli husband passes away #Nilu Kohli हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article