/mayapuri/media/post_banners/49aab5da5b5469507a39f47e56fffdbaffb122e9d4fe96dc2ae8234c09d7f1c9.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आई है। दरअसल मसाबा गुप्ता मैक्सिको में अपनी गर्ल गैंग के साथ छुट्टियां मना रही हैं। वेकेशन एंजॉय करते दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
शेयर की गई तस्वीरों में मसाबा फ्लोरल प्रिंटेड ग्रीन कलर की मोनोकॉनी पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। न तस्वीरों में वह अपनी फ्रेंडस के साथ मस्ती करती दिख रही है। इस दोरान मसाबा बेहद बोल्ड और सेक्सी लग रही है। तस्वीरों मे मसाबा की हॉट अंदाज भी देखने को मिल रहा है। मसाबा कैमरे को सेक्सी पोज भी देती दिख रही है। फौंस मसाबा की इन सेक्सी तसवीरों को बेहद पसंद कर रहे है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।
मसाबा सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर कपती रहती है। लोगों को उनका बोल्ड और सेक्सी अंदाज बेहद पसंद है।
/mayapuri/media/post_attachments/e135383a18458a8cabcc40e10732a2365a5ff9805b532586197963fa3e030b54.jpg)
बता दें कि मसाबा ने बिते साथ पति से तलाक की घोषणा की थी। मसाबा ने कहा था की हम अभी सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि हम जो भी अपनी जिंदगी से चाहते हैं उससे हमारी शादी पर दबाव बन रहा है और हम जो एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं, उससे हमें प्यार होता है। इसलिए हम एक-दूसरे से अलग होकर यह समझना चाहते हैं कि हम इस जिंदगी से क्या चाहते हैं। हम यह भी कहना चाहते हैं कि यह हमारे लिए कठिन समय है और हम अपनी निजता की सुरक्षा करने चाहते हैं। हमें अभी भी अपने निजी रास्ते और सपनों के बीच सुलह की उम्मीद है, इसलिए मौजूदा समय में प्राइवेसी अहम है। दोनों ने इस साल मार्च में तलाक की अर्ज़ी दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/5333c48f2c702f01922a83cf8197d1898390d35b0cd9f84a6d5ba9063dd015ae.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f3fc90cffcc45c93380869eaf074f8d35e47b7556c5e554e133b43da5b16d72b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0c36ee68c21b0ac19abaa3f7a109497f58f7448ed228cb620423150b303722f3.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)