नीना गुप्त (Neena Gupta) अक्सर हिंदी बोलते हुए सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसको लेकर लोगों ने कई बार उनका मजाक उड़ाया हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर कर उन सभी लोगो को फटकारा जो उनका हिंदी बोलने पर मजाक उड़ाते हैं. नीना गुप्ता ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पहाड़ वादियों के बीच बैठकर लोगों को 'हिंदी-माध्यम' और 'टीवी एक्टर' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर सीख देते हुए एक वीडियो शेयर किया.
एक्ट्रेन ने वीडियों मे कहा कि अपनी मातृभाषा में बोलने के लिए उनका मजाक उड़ाया जाता है और उन्हें 'हिंदी-मीडियम' कहा जाता है.
उन्होंने वीडियो में यह भी कहा, “मुझे एक बात कहनी है जो मुझे याद आई और मैं बड़े दिन से कहना चाह रही थी… हमारे देश में ना कुछ शर्तें होती हैं, जैसे ‘अरे ये तो तो टीवी एक्टर है’. एक टर्म होता है 'ये तो हिंदी-मीडियम है', और एक टर्म होती है 'अरे हाथ से खा रही है, ची! चूरी-काटे से नहीं खा रहा है'.
नीना गुप्ता ने आगे कहा, "तो मेरे को बहुत बार बोलते हैं 'हिंदी-मीडियम है' क्योंकि मैं अच्छी हिंदी बोलती हूं, क्योंकि ये मेरी मात्रा भाषा है. तो मैं ये कहना चाह रही हूं कि इसमें हमें कभी शर्म नहीं करनी चाहिए." मुझे 'हिंदी-मीडियम' क्योंकि मैं हिंदी अच्छी तरह से बोलता हूं क्योंकि यह मेरी मातृभाषा है. मैं कहना चाहती हूं, हमें हिंदी में बोलने में शर्म नहीं करनी चाहिए.
एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे 'हिंदी-मीडियम' होने पर गर्व है. मुझे अपने पसंद के खाने और कपड़े पहनने पर गर्व है. और मुझे टीवी एक्ट्रेस कहलाने पर गर्व है. हम कई बार गुस्सा हो जाते हैं कि हमें' हिंदी-मीडियम 'कहा, या अपने आप को नीचे समझने लग जाते हैं. नहीं समझना चाहिए. मैं हूं, अगर मुझे अंदर से लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं. क्या मैं सही हूं?"
एक्ट्रेस की वीडियो पर कुछ यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए कहा कि “हां बिल्कुल. मैं इन सितारों को नहीं समझता, जो चाहते हैं कि उनके बच्चे हिंदी फिल्मों में काम करें लेकिन घर में हमेशा उनसे अंग्रेजी में बात करते हैं. वे ऐसा क्यों करेंगे? आप भारत में रहते हैं, आप चाहते हैं कि वे हिंदी फिल्मों में अभिनय करें, आप उन्हें भाषा क्यों नहीं सिखाते? हिंदी में?"
नीना गुप्ता को आखिरी बार मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs Chatterjee vs Norway) में देखा गया था. विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की आने वाली वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा (Charlie Chopra) और द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली (The Mystery Of Solang Valley), लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) में आर बाल्की की शॉर्ट इसी के साथ अनुराग बासु (Anurag Basu) की मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino), रोमांटिक कॉमेडी पछत्तर का छोरा (Pachhattar Ka Chhora), इश्क-ए-नादान (Ishq-E-Nadaan) में नज़र आने वाली हैं