Advertisment

नटखट नीना गुप्ता की शरारतें

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
नटखट नीना गुप्ता की शरारतें

उम्र और सक्सेस के साथ दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही अभिनेत्री नीना गुप्ता की चर्चा बता रही है कि 'अपना टाइम आएगा' के तर्ज पर नीना का टाइम आ गया है लेकिन नटखट नीना ये बात मानने को तैयार नहीं और जब उनके चाहने वाले उन्हें ये विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं कि अब वो स्टार सेलिब्रिटी हो गई हैं तो शरारत के साथ, पोकर फेस्ड तरीके से वो एक कहानी सुनाती है, वो कहती है कि पिछले दिनों जब वे एयरपोर्ट काउंटर पर क्लियरेंस के लिए इंतजार कर रही थी तो उसका आई डी एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि तीन बार चेक किया गया और तब उन्होंने अपने आप से कहा कि 'जब तीन बार आई डी चेक किया जाता है तो समझ में आ जाता है कि बेबी अभी तुम फेमस और सक्सेसफुल नहीं हुई।' बधाई हो बधाई, शुभ मंगल ज्यादा सावधान के बाद जल्द नीना रणवीर सिंह स्टारर फ़िल्म '83' में नज़र आएंगी।

Advertisment

और पढ़े: Katrina Kaif Gown Cost: कैटरीना कैफ ने अवॉर्ड्स शो में पहना इतना मंहगा गाउन, कीमत कर देगी हैरान

Advertisment
Latest Stories