/mayapuri/media/post_banners/a3d44f5de52cf50f25d12a1d0f3f896d9e3429037c26ee18319d1c99c1a56739.jpg)
Google वालो अब तो मेरी उम्र कम कर दो ,'' Neena Gupta '
इंडियन फिल्म एक्ट्रेस Neena Gupta इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में काफी बिजी है। उनकी हाल ही की पंगा (Panga) बॉक्स ऑफिस पर 24 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और अब वो अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के प्रमोशन में लगी हुई है। ''शुभ मंगल ज्यादा सावधान'' आयुष्मान खुराना की हिट मूवी 'शुभ मंगल सावधान 'शुभ मंगल सावधान' का ही अगला पार्ट है। फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र एक समलैंगिग जोड़े के किरदार में नज़र आएंगे।'' बधाई हो ''के बाद नीना गुप्ता फिर गजराज राव के साथ पर्दे पे एक्टिंग करती नज़र आएँगी।
नीना गुप्ता का मज़ेदार टवीट
मशहूर इंडियन एक्ट्रेस Neena Gupta अपने सोशल अकाउंट पर काफ़ी एक्टिव रहती है। बुधवार 29 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने Google को ऑनलाइन अपनी उम्र को कम करने की गुहार लगा दी। दरसल नीना गुप्ता अपने टविटर अकाउंट पर अपने नए हेयर स्टाइल को फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आयी। 60 साल की नीना गुप्ता ने नया हेयर कट कराया है और उसी की तस्वीर को बड़े मज़ाकिया अंदाज़ में शेयर किया है । उन्होंने टवीट करते हुए लिखा - ''Google वालो अब तो मेरी उम्र करके लिखा दो, कांता मोटवानी हेयर कट के लिए शुक्रिया ,''
Google walo ab toh meri umar kam karke likh do ! 😄
Thank you @kantamotwani for the haircut ♥️ pic.twitter.com/f5Mwvbu0s0— Neena ‘Zyada’ Gupta (@Neenagupta001) January 29, 2020
Neena Gupta की पिछली फिल्म 'पंगा '(Panga) में वो कंगना रनौत(Kangana ranaut) की 'माँ' का किरदार निभाती हुई दिखाई दी थी । इस मूवी को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है।हालाँकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पायी जितनी इससे उम्मीदें थी। फ़िलहाल नीना अपनी आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रही है, जिसमे वो एक बार फिर गजराज राव के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएँगी।। फिल्म 21 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी। इसके ट्रेलर को अभी तक दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि Neena Gupta एक बेहतरीन अभिनेत्री है। 60 साल की उम्र में भी नीना बेहद खूबसूरत नज़र आती है कोई फिल्म इवेंट हो या फंक्शन नीना अपने स्टाइल के साथ हमेशा नए एक्सपेरिमेंट करती ही रहती है।
60 साल की उम्र में किया कमबैक
आपको बता दे नीना गुप्ता बॉलीवुड की ऐसी पहली अभिनेत्री है जिन्होंने 60 साल की उम्र में कमबैक किया। 2017 में उन्होंने अपने अपने टविटर अकाउंट पे टवीट करके पहली बार काम भी माँगा था जिसके बाद उन्हें चार फिल्मो के ऑफर भी मिले। 60 साल की उम्र में मुल्क (Mulk) से उन्होंने बड़े परदे पर कमबैक किया।