Neeraj Mishra और Anil Diwakar ने अपने नये बिज़नेस वेंचर का किया ऐलान, मनाया ऑक्टेव एंटरटेनमेंट के 20 साल पूरे होने का जश्न

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Neeraj Mishra और Anil Diwakar ने अपने नये बिज़नेस वेंचर का किया ऐलान, मनाया ऑक्टेव एंटरटेनमेंट के 20 साल पूरे होने का जश्न

ऑक्टेव एंटरटेनमेंट के मालिक नीरज मिश्रा और DPA इवेंट्स के मालिक अनिल दिवाकर ने शुक्रवार की शाम को मुम्बई के जुहू इलाके में स्थित होटल सी प्रिंसेस में लाइन प्रोडक्शन, लॉजिस्टिक्स और वेडिंग प्लानिंग के कारोबार को साझा तौर पर लॉन्च का ऐलान किया. इसी के साथ ऑक्टेव एंटरटेनमेंट की स्थापना के 20 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया गया.

जश्न के इस ख़ास मौके पर इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं जिनमें गोविंदा, सुनीता आहूजा, टीना आहूजा, अनू मलिक, अलका याग्निक, सपना मुखर्जी, सुदेश भोसले, संदेश शांडिल्य, नीरज श्रीधर, भूमि त्रिवेदी, श्रद्धा पंडित, श्वेता शर्मा, रवि राणा (नेता), कॉमेडियन एहसान कुरैशी, सुनील पाल, अभिषेक डोगरा जैसी शख़्सियतें का शुमार रहा. सभी हस्तियों ने ऑक्टेव एंटरटेनमेंट और DPA इवेंट्स को नई शुरुआत के लिए बधाइयां भी दीं.

इस जश्न के दौरान ऑक्टेव एंटरटेनमेंट ने अपने पहले सिंगल एलबम 'रब्बा रब्बा' को लॉन्च किया. इस गाने का निर्माण नीरज मिश्रा और शिखा मिश्रा ने साझा तौर पर किया है जबकि इसका निर्देशन सुशांत आर. सिंह ने किया है और इसे अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से विवियन रिचर्ड्स ने सजाया है. इस बेहद कर्णप्रिय गाने के वीडियो एलबम में अलमा हुसैना और सिद्धार्थ सिपानी रोमांटिक लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि ऑक्टेव एंटरटेनमेंट एक आर्टिस्ट और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी है जिसे नीरज मिश्रा ने साल 2003 में शुरू किया था. नीरज मिश्रा ऑक्टेव एंटरटेनमेंट के संस्थापक व निदेशक हैं. पिछले 20 सालों से संगीत और मनोरंजन जगत का एक बेहद अनुभवी नाम है नीरज मिश्रा. मनोरंजन की दुनिया में उन्होंने 1996 में मशहूर कोरियोग्राफ़र लॉलीपॉप के साथ एक सहायक और प्रोडक्शन एक्ज़ीक्यूटिव के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.

गौरतलब है कि अपने 20 साल के सफ़र में ऑक्टेव एंटरटेनमेंट की ओर से देश-विदेश में अब तक 500 से ज़्यादा शोज़ और इवेंट्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है. अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वे सेलिब्रिटी मैनेजमेंट की अच्छी समझ रखते हैं और फिर ऐसे में उन्होंने 1999 में मशहूर संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के कामकाज को संभालना शुरू किया. मार्केट ट्रेंड को लेकर नीरज मिश्रा की दूरद्रष्टि और समझ उनके बहुत काम आई और फिर उन्होंने 2003 में ख़ुद अपनी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी ऑक्टेव एंटरटेनमेंट शुरू करने का फ़ैसला किया और इसके बाद उन्होंने फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Latest Stories