/mayapuri/media/post_banners/eba281bad0b5f0ff8b1892a0ba3a92aaced07ea67991c1ae20dbb729f90eab90.png)
Neetu Kapoor misses Rishi Kapoor: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज के बाद, नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म में रणबीर के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. वहीं अब रणबीर की मां और अनुभवी एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एनिमल से रणबीर कपूर की तस्वीर को शेयर करते हुए स्वर्गीय पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को याद किया. इसके साथ उन्होंने लिखा कि वह चाहती हैं कि स्वर्गीय ऋषि कपूर एनिमल में अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन को देखने के लिए यहां होते.
नीतू कपूर को आई ऋषि कपूर की याद
/mayapuri/media/post_attachments/23863c9d3f31369c596f425509d2b889ee3b04973390ecfd6813842cb464454e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/409e086d57f90d045480b6d9cbffcb22769bcc1f8248669a555562cc7f20eda7.jpg)
आपको बता दें कि शनिवार, 2 दिसंबर की सुबह, नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एनिमल से रणबीर कपूर का लुक शेयर किया हैं. वहीं उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बस इतना लिखा, “काश ऋषिजी यहां होते”.नीतू कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में रणबीर दाढ़ी के साथ लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. उनके बाल मैन बन में आधे बंधे हुए हैं. बता दें दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया.
एनिमल को दर्शकों से मिल रहा हैं पॉजिटिव रिस्पॉन्स
/mayapuri/media/post_attachments/fc6a4394f6123c5e1bd8264643f3904e96a72de8b993b74714849f472d05ce64.jpg)
एनिमल स्टार्स रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी सहित अन्य, एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में रणबीर को एक हिंसक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जिसका अपने पिता के साथ तनावपूर्ण संबंध है. यह 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं रणबीर कपूर स्टारर को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)